EXCLUSIVE: गोवा चुनाव पर बोले प्रमोद सावंत - BJP की सरकार 2022 में 22+ सीट के साथ आएगी
Updated on: January 27, 2022 21:40 IST
EXCLUSIVE: गोवा चुनाव पर बोले प्रमोद सावंत - BJP की सरकार 2022 में 22+ सीट के साथ आएगी
गोवा चुनाव को लेकर BJP ने कमर कस ली है। इसे लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इंडिया टीवी से बातचीत की और कहा कि पांच सालों गोवा ने 50 सालों का बदलाव देखा है और साथ ही ये दावा भी किया कि BJP 2022 में 22+ सीट के साथ सरकार बनाएगी।