
सोशल मीडिया की गलियों बहुत ही अलग है। यहां आपको वो हर चीज देखने को मिल जाएंगी जिसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं की होगी। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप चाहे इंस्टाग्राम पर चले जाइए, फेसबुक यूज करिए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर समय बिताइए, आपको हर जगह एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो देखने को मिल ही जाएंगी। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अनोखी चप्पलें देखने को मिली। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आज तक आपने नॉर्मल और फैंसी दोनों तरह की चप्पलें देखी और उसे पहना भी होगा। लेकिन सोशल मीडिया की गलियों में जो चप्पल नजर आई, वैसा कुछ नहीं देखा होगा। किसी आदमी ने टायर को काटकर उसकी का चप्पल बना दिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स ने चप्पल के साइज में टायर को काटा है और ऊपर से चप्पल की बद्दी की जगह भी दूसरे टायर या फिर ट्यूब का हिस्सा लगा दिया है। अब यह कारनामा किसने किया है, वो तो नहीं पता चल पाया मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जिंदगी भर चलेगी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंसान खत्म हो जाएगा लेकिन चप्पल नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- अब मोची समाज से रिश्ते आ रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई ट्रैकिंग के लिए है क्या। चौथे यूजर ने लिखा- 8 नंबर की है क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा- बाप बहुत मारेगा, ये क्या बना दिया।
ये भी पढ़ें-
पूरा मर्द समाज खुश हो गया भाई! दीवार पर लिखे संदेश में किया बदलाव, फोटो हुई वायरल