
आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जिनके पास स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया दोनों की जानकारी हैं मगर वो फिर भी सोशल मीडिया से दूर रहते हों। वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कई बच्चे तो अपना व्लॉग बनाकर या फिर कोई वीडियो बनाकर उसे पोस्ट भी करते हैं। आपने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे तमाम पोस्ट देखे ही होंगे क्योंकि हर दिन कुछ न कुछ वायरल तो होता ही रहता है। अभी भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है मगर ये कोई वीडियो नहीं बल्कि एक फोटो है। आइए आपको वायरल फोटो के बारे में बताते हैं।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
आपने कई बार कहीं जाते हुए देखा होगा कि दीवारों पर लड़की और बेटी के लिए कई अलग-अलग संदेश लिखे होते हैं। ऐसा ही एक दीवार पर लिखा हुआ था। दीवार पर लिखा था, 'बेटी है वरदान, इसका करो सम्मान।' अब किसी ने इसमें बदलाव कर दिया। उसने बेटी में बड़ी ई की मात्रा को मिटा दिया जिसके बाद वो बेटी की जगह बेटा हो गया। उसके बाद वो संदेश कुछ ऐसा हो गया कि, 'बेटा है वरदान, इसका करो सम्मान।' इसी कारण से इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @WhyyArya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा मर्द समाज खुश हो गया भाई।' आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर तो अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट किया ही जा रहा है, उसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी कई अकाउंट से इसे पोस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें-
ई-रिक्शा वाले को अनपढ़ समझ रहा था यह बंदा, हो गया 500 रुपये का नुकसान, देखें Video