
इस दुनिया में अतरंगी लोगों की कोई कमी नहीं है और यह बात हमें सोशल मीडिया बताता है। सोशल मीडिया ही वो प्लेटफॉर्म है जहां लोगों की अतरंगी हरकतें हमें देखने को मिलती रहती है। अब वो चाहे इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह कोई न कोई ऐसा वीडियो मिल ही जाता है जो लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी होता है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम ऐसे वीडियो देखे ही होंगे जिसने आपके होश उड़ाए होंगे। अगर नहीं देखा है तो फिर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख लीजिए।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जमीन पर चूड़ियां फैली हुई हैं और साथ में महिला के चप्पल और दुपट्टा भी नजर आ रहा है। थोड़ी ऊंचाई पर महिला के पैर नजर आ रहे हैं जो हवा में लटक रहे हैं। वीडियो में दुख भरा गाना भी लगा हुआ है। वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी ने सुसाइड कर लिया है लेकिन यहीं पर तो ट्विस्ट है। कैमरा जब ऊपर की तरफ जाता है तो नजर आता है कि महिला आराम से लटकी हुई है और फिर वो मुस्कुराते हुए 'हैप्पी होली' बोलती है। इस तरह से शायद ही किसी ने आजतक किसी को होली की बधाई दी होगी।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChoudharyMahii0 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'होली विश करने के लिए ये क्या कर लिया बहन तुने।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख भी लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अबे यार ऐसे कौन करता है। दूसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अरे भाई ये कैसी अनोखी होली विश है। चौथे यूजर ने लिखा- इतना सस्पेंस वीडियो।
ये भी पढ़ें-
Holi: हवा में रंग उड़ाने का नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'अब सारे यही कॉपी करेंगे'
साउथ बिहार एक्सप्रेस की 2AC का ये हाल देखो, Video देख हैरत में पड़ जाएंगे आप