Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, दुखभरी दास्तान सुनकर महिला उसी को दे बैठी अपना दिल

जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, दुखभरी दास्तान सुनकर महिला उसी को दे बैठी अपना दिल

एक महिला ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से मिली जिसके बाद उसे उस शख्स से प्यार हो गया। ठग ने महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे लूट की फिर भी महिला स्कैमर से प्यार करती रही और उसका साथ देती रही।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 15, 2024 18:17 IST, Updated : Jun 15, 2024 18:17 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

डेटिंग एप के जरिए किसी को प्यार के जाल में फंसाना और उससे ठगी करने की खबर तो आपने सुनी ही होगी। कुछ ऐसे ही एक महिला के साथ ठगी हुई लेकिन खुद के साथ ठगी होने के बाद भी महिला उस ठग को अपना समझती रही और वह उसके प्यार में इस कदर डूबी कि बाद में वह महिला ठगी करने में उस स्कैमर की मदद भी करने लगी। लेकिन आखिरकार ये सब करना उसे इतना भारी पड़ा कि आज के बाद शायद ही वह किसी और से दिल लगा पाएगी।

ठग के प्यार में डूबी पीड़ित महिला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन की एक 40 साल की महिला को उसी ठग से प्यार हो गया जिसने उसे धोखा देकर 11 लाख रुपए की ठगी की थी। महिला का नाम हू है और वह शांघाई की रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, हू एक ऑनलइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर पिछले साल के मई में चेन नाम के एक युवक से मिली। चेन ने हू को बताया कि उसके पास एक हाई रिटर्न वाला एक इनवेस्टमेंट अकाउंट है और उसने हू को उस अकाउंट में इनवेस्ट करने को कहा। जिसके बाद हू उस अकाउंट में इनवेस्टमेंट के लिए राजी हो गई। लेकिन जब हू ने अपना अकाउंट देखा तो उसे पता चला कि उसके साथ 11.69 लाख रुपए की ठगी हुई है।

दिल तो दिया ही साथ में ठग का साथ देने के लिए भी तैयार हुई महिला

इस मामले में सबसे रोचक बात तो ये है कि इस ठगी के बाद भी स्कैमर चेन ने पीड़ित हू से अपना कॉन्टैक्ट नहीं तोड़ा। उसने अपने इस काम को सही ठहराते हुए हू को बताया कि वह म्यांमार में एक स्कैमर्स की गिरोह में फंस गया है और वह अब चीन लौटना चाहता है लेकिन चीन लौटने के लिए उसे उस गैंग के दिए हुए ठगी का टारगेट पूरा करना है। चेन के प्यार में डूबी हू नाम की महिला उससे मिलना चाहती थी इसलिए हू ने ठगी का टारगेट पूरा करने में चेन का साथ देने का फैसला किया और उससे अपनी बातचीत जारी रखी। चेन ने हू को विश्वास दिलाया कि वह अपना टारगेट पूरा कर के चीन वापस लौट आएगा। 

पैसे को चेन सिस्टम से आगे बढ़ाती थी महिला

प्यार में अंधी हू चेन की सारी बातें मानने लगी। वह ठगी करने में उसकी मदद करने लगी। यहां तक की हू बिना कुछ सोचे समझे कैश विथड्रा और क्रिप्टोकरेंसी कंवर्जन के माध्यम से पैसेा लेन देने करने लगी। चेन जिन लोगों से ठगी करता था उनका पैस वह हू के अकाउंट में मंगवाता था। जिसके बाद हू अपने अकाउंट से पैसा चेन को ट्रांसफर कर देती थी। ऐसे ही एक दिन चेन ने एक झाओ नाम की महिला के 11 लाख रुपए ठग लिए और उसका पैसी हू के अकाउंट में मंगाया जिसके बाद हू ने अपने अकाउंट से वह पैसा आगे बढ़ा दिया।

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

जब इस ठगी का खुलासा हुआ तब हू को पिछले साल सितंबर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हू ने अपना अपराध कबूल कर पुलिस को सारी बातें बता दी। वहीं, उसके परिवार ने झाओ को 11 लाख रुपए लौटाए।  गिरफ्तारी के बाद हू ने कोर्ट में भी अपना अपराध कबूल किया। जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए ढाई साल कैद की सजा और 30 हजार युआन का जुर्माना लगाया।

ये भी पढ़ें:

IAS ने छपवाया ऐसा विजिटिंग कार्ड कि मिट्टी में दबाते ही बन जाएगा पौधा, वायरल पोस्ट की हो रही जमकर वाहवाही

VIDEO: टॉयलेट में बैठे-बैठे ही जूम मीटिंग में जुड़ गए नेताजी, ऐसी हालत में देख शर्म से पानी-पानी हुए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement