Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बस 19-20 का फर्क है! शादी में बैंड बाजे वालों से मैच कर गया लड़की का ड्रेस, फिर जो किया उस पर होने लगी तारीफ

बस 19-20 का फर्क है! शादी में बैंड बाजे वालों से मैच कर गया लड़की का ड्रेस, फिर जो किया उस पर होने लगी तारीफ

भारत में शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि एक फुल-ऑन फेस्टिवल है। बैंड की धुन, बारात का डांस, और दुल्हन की विदाई, हर एक पल ड्रामा और मस्ती से भरा होता है। अब सोशल मीडिया ने इन पलों को और भी रंगीन बना दिया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 10, 2025 14:39 IST, Updated : Jun 10, 2025 14:39 IST
शादी में बन-ठन कर आई थी लड़की बेचारी को लग गया सदमा
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी में बन-ठन कर आई थी लड़की बेचारी को लग गया सदमा

क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है कि आप किसी के शादी में गए हों और आपकी ड्रेस वहां बैंड-बाजा बजाने वाले लोगों से मैच कर जाए। ऐसे में आपका यहीं रिएक्शन होगा कि काश आपको ड्रेस बदलने का एक  मौका मिल जाए और इस हाल में सबसे ज्यादा अजीब तो महिलाओं को लगेगा क्योंकि वे शादियों में आती ही हैं सबसे अलग दिखने के लिए। लेकिन इस बात पर कोई खुश भी हो सकता है, ऐसा आज पहली बार देखने को मिला। जहां सोशल मीडिया पर इस मिथ को धूल चटाते हुए एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आई एक लड़की की ड्रेस का रंग न किसी मेहमान से, न दुल्हन से, बल्कि बैंड वालों की यूनिफॉर्म से हू-ब-हू मैच कर गया। जिसके बाद उसने उदास होने की बजाय बैंड वालों के साथ फोटो खिंचवाए और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर डाला। नतीजा ये रहा कि दीदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया। 

बैंड-बाजा वालों से मैच कर गई लड़की की ड्रेस

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल, रंग-बिरंगे कपड़े, और ढोल-नगाड़ों की धूम के बीच हमारी हिरोइन कशिश, अपने स्टाइलिश लहंगे में ठुमक रही थी। लेकिन तभी उसका दोस्त चिल्लाया, “अरे कशिश, तेरी ड्रेस तो बैंड वालों से मैच कर रही है।” अब जरा सोचिए, जिस ड्रेस को चुनने में घंटों लगे, वो बैंड की टोपी और कोट से मेल खा जाए, वो भी शादी में। ज्यादातर लड़कियां तो शायद बैग उठाकर सीधे घर भाग जाएं, लेकिन कशिश? वो तो बनी “बैंड बाजा क्वीन”। पहले तो कशिश को हल्की-सी शरम आई, जैसे कोई फिल्मी हीरोइन “हाय राम” कहकर पल्लू संभाल ले। लेकिन अगले ही पल उसने ऐसा धमाका किया कि सबके होश उड़ गए। उसने बैंड वालों को बुलाया, उनके साथ पोज मारे, और फोटो खिंचवाए, मानो कह रही हो, “हां, मेरी ड्रेस मैच कर रही है, तो क्या? मैं तो रॉक करूंगी।” 

लड़की ने सोशल मीडिया पर लगा दी आग

इतना ही नहीं, उसने ये पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @kashishhnarang_official पर शेयर कर दिया, कैप्शन के साथ, “कभी-कभी ऐसा भी होता है।” बस, फिर क्या, वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कशिश के इस बिंदास अंदाज के दीवाने हो गए। एक यूजर ने लिखा, “ये तो सेम मैच कर गई, अब बैंड की मालकिन बन जा।” दूसरा बोला, “टोपी तो रख ली, अब बैंड भी पकड़ ले, सबका बैंड बजा दे।” तीसरे ने तो हद कर दी, “बैंड बाजा की ओनर मिल गई, अब ढोल भी बजा दो।” एक ने मजाक में कहा, “ढोलक बजाना था, टोपी से क्या होता है?” लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने कशिश की हिम्मत और बिंदासपन की तारीफ की। एक ने लिखा, “बैंड वालों के साथ फोटो खिंचवाना? ये तो रियल रिस्पेक्ट है।”

कमेंट्स में हंसी के ठहाकों के साथ-साथ लोग इस बात पर भी हैरान थे कि कोई लड़की ड्रेस मैच होने पर इतनी कूल कैसे रह सकती है। वैसे, ये कोई नई बात नहीं कि शादी में ड्रेस को लेकर लोग सुपर सेंसिटिव होते हैं। लड़कियां तो महीनों पहले से प्लानिंग करती हैं कि उनकी ड्रेस यूनिक हो, किसी से टकराए नहीं। और अगर टकरा जाए, तो बस “ड्रामा अलर्ट”! लेकिन कशिश ने इस ड्रामे को मस्ती में बदल दिया और दिखा दिया कि स्टाइल के साथ-साथ कॉन्फिडेंस भी जरूरी है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

संगीत की दुनिया में क्रांति ला रहे इन चचा लोगों का Video हुआ वायरल, देखने वाले नहीं रोक पाए अपनी हंसी

बैलबुद्धि मत समझ लेना इस बैल को, खुद से ही गाड़ी को खिंचकर काम पर पहुंचा बैल, Video देख दंग रह गए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement