Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. होली के दिन लोगों ने जमकर तोड़े ट्रैफिक के नियम, एक ही Video में दिखे दो अलग-अलग ग्रुप

होली के दिन लोगों ने जमकर तोड़े ट्रैफिक के नियम, एक ही Video में दिखे दो अलग-अलग ग्रुप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Mar 26, 2024 8:40 IST, Updated : Mar 26, 2024 8:40 IST
ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए लोग- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए लोग

कल यानी 25 मार्च 2024 को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया है। रंगों के इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। चारों तरफ लोग एक दूसरे को रंग लगाते और मौज-मस्ती करते हुए नजर आए। होली खेलते हुए लोगों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मगर इसी दौरान कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने त्योहार के नाम पर ट्रैफिक के नियम को तोड़ा। ऐसा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में ही एक बाइक नजर आती है जिस पर एक या दो नहीं बल्कि 4 लोग सवार हुए नजर आते हैं। चारों लोगों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है। इतना ही नहीं वीडियो में आगे इससे भी बड़ा ग्रपु ट्रैफिक के नियम को उल्लंघन करते हुए नजर आ रहा। वीडियो में आगे एक लाल रंग की कार नजर आती है जिसपर 9 लोग सवार नजर आते हैं। हैरानी इस बात की है कि 9वां शख्स गाड़ी के बोनट पर बड़े ही मजे से बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में गाड़ी की नंबर प्लेट भी नजर आ रही है जो राजस्थान का मालूम पड़ता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

पुलिस की हुई एंट्री

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि वीडियो राजस्थान पुलिस के पास पहुंच गया। राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने कमेंट में जयपुर ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए मामले को देखने के लिए कहा। इस कमेंट पर जयपुर पुलिस ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'धन्यवाद,आपकी शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है इस संबंध में आप दिनांक,समय ,जगह के साथ जानकारी यातायात पुलिस जयपुर के व्हाट्सएप नंबर 8764866972 पर भेजें।'

पुलिस की हुई एंट्री

Image Source : SOCIAL MEDIA
पुलिस की हुई एंट्री

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @indian_armada नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 52 हजार लोगों ने देख लिया है।

ये भी पढ़ें-

होली का रंग छुड़ाना हुआ अब और भी आसान, Viral Video में शख्स ने बताया गजब का नुस्खा

दादी रोकती रही मगर पोते ने छत से मार दिया 'बैकफ्लिप', खतरनाक स्टंट का Video हो रहा है वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement