Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. लखनऊ की रिवॉल्वर रानी, हाथ में पिस्टल लहराते हुए लड़की ने बनाया रील, Video देख एक्शन में आई UP Police

लखनऊ की रिवॉल्वर रानी, हाथ में पिस्टल लहराते हुए लड़की ने बनाया रील, Video देख एक्शन में आई UP Police

हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाईवे पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाते हुए नजर आ रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 12, 2024 15:13 IST, Updated : May 12, 2024 15:15 IST
हाथ में पिस्टल लहराते हुए डांस करती सिमरन यादव- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA हाथ में पिस्टल लहराते हुए डांस करती सिमरन यादव

Simran Yadav Viral Video: आजकल लोगों को वायरल होने का ऐसा चस्का लगा है कि इसके लिए वे किसी भी हद से गुजर जा रहे हैं। कोई मेट्रो या ट्रेन में अश्लील डांस कर रहा है तो कोई बाइक स्टंट दिखा रहा है। ऐसे ही वायरल होने के लिए लखनऊ की रहने वाली इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने कुछ ऐसा ही किया। जो रील बनाने के लिए लखनऊ के एक हाईवे पर खड़ी होकर हाथों में पिस्टल लिए हुए रील बनाते हुए देखी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पुलिस से इस लड़की पर कार्रवाई करने को कह रहे हैं। इधर, वीडियो को देखने के बाद यूपी पुलिस ने भी मामले को अपने संज्ञान में लिया है।

हाथ में तमंचा लहराते हुए डांस कर रही थी लड़की

वीडियो में दिख रही लड़की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन यादव हैं। जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक हाईवे पर सलवार सूट पहने और हाथ में पिस्टल लहराते हुए नाच रही हैं। सिमरन रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों समेत पूरे कानून की मजाक उड़ा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरन के पीछे कई वाहन गुजर रहे हैं। सिमरन का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एडवोकेट कल्याण चौधरी ने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DeewaneHindust1 नाम के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए एडवोकेट ने UP Police समेत कई अन्य अकाउंट्स को भी टैग किया है और लड़की के ऊपर कार्रवाई करने को कहा है। 

वीडियो देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

एडवोकेट के इस पोस्ट पर जब यूपी पुलिस की नजर गई तो उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लखनऊ पुलिस को टैग किया और मामले को अपने संज्ञान में लेने को कहा। जिस पर लखनऊ पुलिस ने जवाब देते हुए कहा- संबंधितों को मामले परआवश्यक कार्वाई करने को आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सिमरन यादव पर कमेंट कर रहे हैं और उनके इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

मिलिए पाकिस्तान की 'वड़ा पाव गर्ल' से, जो कराची में लगाती हैं इंडियन फूड कार्ट

इतना हैवी ड्राइवर तो अभी तक कोई न हुआ, बंदे ने अपनी स्किल से JCB को पार करा दिया बड़ा नाला, देखें ये Video

 

    

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement