
आज के समय में कैब और बाइक सर्विस का चलन काफी बढ़ गया है। कई लोग ऐसे हैं जगह की कमी के कारण बाइक या फिर कार नहीं खरीदते हैं। उन्हें कहीं जाना होता है तो मेट्रो, ऑटो, कैब या फिर बाइक सर्विस का इस्तेमाल कर लेते हैं। आप भी शायद रैपिडो, ओला जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। मगर एक लड़की जो रैपिडो बाइक सर्विस का इस्तेमाल करती थी, उसे लेकर सोसाइटी में लोग उल्टी-सीधी बातें करने लगें। उसने वीडियो बनाकर वह परेशानी भी बताई और इसके संबंध में लेकर उसने रैपिडो और अन्य बाइक सर्विस देने वाली कंपनियों से एक मांग भी की। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में लड़की ने क्या कुछ बताया।
वायरल वीडियो में लड़की ने क्या कहा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लड़की कहती है, 'रैपिडो और दूसरे ब्रांड जो बाइक वाली सर्विस देते हैं, उनसे हंबल रिक्वेस्ट है कि आप अपने राइडर्स को अपने ब्रांड के टी-शर्ट दीजिए।' वीडियो में वो आगे कहती है, 'हम ऑफिस रोज रैपिडो से आना जाना करते हैं। कई बार दिन 4-4 रैपिडो की जरूरत पड़ जाती है हमको। कल पता चला कि हमारी सोसाइटी में यह बात चल रही है कि हम नए-नए लड़कों के साथ घूमते हैं। लेने कोई और आता है और छोड़कर कोई और जाता है। घर की बहन-बेटियों की जो इज्जत हैं न, उसकी ऐसी की तैसी हो रही है। प्लीज ब्रांडेड टी-शर्ट दीजिए अपने राइडर्स को।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rj_raginee नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नाम खराब हो रहा है।' इस वीडियो को 2024 में अक्टूबर पर पोस्ट किया गया था जो अब खूब वायरल हो रहा है। दूसरे अकाउंट से इस वीडियो को अब पोस्ट किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने रैपिडो और ओला को टैग करते हुए लिखा- प्लीज इस सीरियस मुद्दे पर संज्ञान लें। दूसरे यूजर ने लिखा- बिहार में भी यही दिक्कत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बात तो सही है।
ये भी पढ़ें-
अंकल की बुद्धि को शत-शत नमन है, Video देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
एक बिहारी 100 पर भारी! गमछे से किया ऐसा जुगाड़ कि हो गया वायरल, लोगों ने भी किया रिएक्ट