Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. स्टालिन के बयान पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, साल 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे नरेंद्र मोदी

स्टालिन के बयान पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, साल 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे नरेंद्र मोदी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र में गठबंधन की सरकार पर सवाल उठाए थे। स्टालिन ने कहा था कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश के चलते ही नरेंद्र मोदी केंद्र में प्रधानमंत्री बने हैं। इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री व बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पलटवार किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan
Published : Jun 16, 2024 13:03 IST, Updated : Jun 16, 2024 13:40 IST
  केंद्रीय मंत्री व बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुंकात मजूमदार- India TV Hindi
Image Source : X/@DRSUKANTABJP केंद्रीय मंत्री व बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुंकात मजूमदार

केंद्रीय मंत्री व पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एमके स्टालिन के बयान पर पलटवार किया है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष मजूमदार ने कहा, 'तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने जो कुछ भी कहा है। वह सच्चाई से बहुत दूर है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, वह 2029 तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।' 

त्रिपुरा के पूर्व सीएम बंगाल में हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

इसके साथ ही टीएमसी सरकार में बंगाल में हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में एक टीम उत्तर और दक्षिण बंगाल में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेगी। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

चुनाव में बीजेपी का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन- स्टालिन

बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा था। कोयंबटूर में डीएमके के एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्टालिन ने कहा था कि 2024 के लोकसभा के नतीजों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद बीजेपी केवल 240 सीटें ही जीत पाई है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये जीत नहीं बल्कि हार है।

केंद्र में अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते पीएम मोदी

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि केंद्र में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। अगर इन दोनों नेताओं ने अपना समर्थन न किया होता तो केंद्र में मोदी प्रधानमंत्री न बन पाते। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकती है। 

लगातार तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी

बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। पीएम मोदी ने सरकार बनते ही किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं। इसके साथ ही उनके मंत्रियों ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया और लगातार अपने विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement