Friday, May 31, 2024
Advertisement

दुनिया घूमने को छोड़ी थी नौकरी, अब वापसी के लिए कर रहे हैं टॉयलेट साफ

जोहान्सबर्ग: करीब-करीब हर रोज़ ही ऐसे लोगों की कहानियां पढ़ने-सुनने को मिल जाती हैं, जिनमें बताया जाता है कि फलां-फलां व्यक्ति, पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका ने अपनी बोरिंग 9 से 5 की नौकरी छोड़ी और रोमांच

India TV News Desk
Updated on: September 04, 2015 16:43 IST

विश्व भ्रमण इतना आसान भी नहीं

कार्टेल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह भी लिखा है कि उसने और दिर्नबर्गर ने यह महसूस किया कि सोशल मीडिया पोस्ट्स उनकी यात्रा की सही तस्वीर पेश नहीं कर रहे हैं। कार्टेल का कहना है कि उनकी यात्रा के अनुभवों को चाशनी में लपेटकर पेश करना ठीक नहीं है।

“हम चाहते हैं कि हमारी यात्री की सच्ची तस्वीर उन लोगों तक पहुंचे, जो हमारी तरह विश्व-भ्रमण पर निकलना चाहते हैं। कहीं से भी ऐसा भ्रम नहीं होना चाहिए कि बिना रूके एक-के-बाद-एक देश की यात्रा करना बहुत ग्लैमरेस है औऱ बच्चों के खेल जैसा सरल है।

लंबी यात्रा ने शारीरिक रूप से थकाया

इतनी लंबी यात्रा ने इस जोड़े को शारीरिक रूप से थका दिया है, उन्हें पूरी नींद नहीं मिलती, पौष्टिक भोजन खाए उन्हें काफी दिन हो जाते हैं औऱ शहरों व कस्बों की भीड़-भाड़ भरी तंग गलियों में उन्हें भारी-भारी बैग अपनी पीठ पर लादे चलना पड़ता है। बजट कम होने की वजह से रहने के लिए बहुत अच्छी जगह भी नहीं मिलती।

टायलेट शीट्स साफ करने से नहीं मिलेगा पुराना वैभव

दोनों जानते हैं कि जिस तरह का वैभवपूर्ण औऱ सुविधाजनक जीवन वे दोनों जोहान्सबर्ग जी रहे थे, अब अपनी यात्राओं के दौरान टायलेट शीट्स साफ करके उसे वे वापस नहीं पा सकते। वे मानते हैं कि अब उनकी जिंदगी बदल गई है, जिसकी वजह उनका अपना घर छोड़कर दुनिया घूमने का फैसला था।

यात्रा अनुभव बेहद अनमोल

इससे कार्टेल परेशान नहीं हैं औऱ उन्होंने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इस यात्रा में जिन चुनौतियों का उन दोनों ने सामना किया है और जो वन्स-इन-अ-लाइफटाइम अनुभव उन्होंने जमा किए हैं, वे उनकी जिंदगी की सबसे अनमोल धरोहर हैं औऱ वे सारा जीवन उन्हें सहेजकर रखेंगे।

इस जोड़े की रोमांचक यात्राओं की तस्वीरें (ये सभी फोटो उनके ब्लॉग से ली गई हैं) देखने के लिए अगली स्लाइड्स ज़रूर देखें, हो सकता है कि आपका दिल भी ऐसी यात्राओं पर जाने के लिए मचल उठे:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement