Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिन में चलाता था ओला बाइक, रात में महिलाओं से करता था लूटपाट, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया अरेस्ट

दिन में चलाता था ओला बाइक, रात में महिलाओं से करता था लूटपाट, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार की रात अलग-अलग घटनाओं में एनकाऊंटर करके 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लूटपाट की घटनाओं में वांछित थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 31, 2024 12:23 IST, Updated : May 31, 2024 12:23 IST
Noida Police, Noida Police Encounter, Noida Police News- India TV Hindi
Image Source : X.COM/NOIDAPOLICE पुलिस की गिरफ्त में प्रमोद और राजा उर्फ तालिब।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-49 की पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोद नाम का यह शख्स दिन में ओला बाइक चलाता था और रात के वक्त महिलाओं से लूट किया करता था। थाना सेक्टर-49 पुलिस एक महिला के साथ हुई पर्स लूट की घटना की जांच कर रही थी कि उसे सूचना मिली कि लुटेरा छीने गये बैग को लेकर ओला बाइक से सेक्टर-51 नोएडा से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन सर्विस रोड पर जा रहा है।

बदमाश प्रमोद ने पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस ने संदिग्ध ओला बाइक राइडर को रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाइक को सर्विस रोड पर ही छोड़कर भागने लगा। उसने पुलिस पार्टी पर गोली भी चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें बदमाश प्रमोद पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक भूरे रंग का लेदर का लेडीज बैग बरामद किया है जिसमें एक छोटा लेडीज पर्स, कार्ड्स (डेबिट कार्ड, मेट्रो कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड), एक डायरी, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप और एक आईफोन बरामद हुआ है।

रात में महिलाओं से लूटपाट करता था प्रमोद

पुलिस ने प्रमोद के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उस पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे हैं और उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी प्रमोद शातिर बदमाश है। वह ओला कंपनी में अपनी बाइक चलाता था। दिन में वह बाइक राइडर का काम करता था और उसके बाद रात के वक्त महिलाओं से लूटपाट किया करता था। नोएडा के अलग-अलग थानों में उस पर लूट और स्नैचिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने शातिर बदमाश को किया अरेस्ट

वहीं एक अन्य खबर में नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच गुरुवार-शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के पास से चोरी की एक स्कूटी, अवैध हथियार और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। उस पर अलग-अलग थानों में लूट/चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना फेस-1 पुलिस चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी कि तभी एक व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा और शनि मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुड़ा, जिससे उसकी स्कूटी फिसल कर गिर गई।

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरने के बाद उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें शालीमार गार्डन के निवासी बदमाश राजा उर्फ तालिब के पैर में गोली लगी। तालिब को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और दिल्ली से चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार, बदमाश पर 8 मामले दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement