Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू, लगे 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे

कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू, लगे 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे

कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों की ओर से किए गए हमले को लेकर बवाल मच गया है। भारत से लेकर कनाडा तक इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। इस हमले ने कनाडा में हिंदू समुदाय को भी आक्रोशित कर दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 04, 2024 18:47 IST, Updated : Nov 04, 2024 18:50 IST
Hindu Priest at Hindu Sabha Temple in Brampton Canada- India TV Hindi
Image Source : @MEGHUPDATES Hindu Priest at Hindu Sabha Temple in Brampton Canada

Canada Attack On Hindu Temple: कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता रहा है। एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए हैं। इस बीच, अब हिंदुओं को भी एकजुट किए जाने के प्रयास तेज हो गए है। खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं और इस तरह के हमलों के खिलाफ एकजुटता के लिए हिंदुओं ने सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे का इस्तेमाल किया है। घटना के बाद आक्रोशित ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों का यह हमला पूरी दुनिया के हिंदुओं पर किया गया हमला है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हिंदू एकजुट हों, अगर हम एकजुट नहीं होंगे तो सुरक्षित नहीं रह सकते। 

एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

इस घटना के बाद से कनाडा के हिंदुओं के बीच लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने एकता का परिचय देने का आग्रह किया और 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे लगाए। ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी का कहना था कि अब सबको एक होना पड़ेगा। कनाडा में हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। आप एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित बने रहेंगे। 

'सबको एक होना पड़ेगा'

मंदिर के बाहर एकजुट हिंदुओं ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। पुजारी का कहना था कि सिर्फ नारे नहीं लगाने हैं। आज वो समय आ गया है, जब हम लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। हमें अपने बारे में ही नहीं, बल्कि आने वाले समय के बारे में भी सोचना होगा, सबको एक होना पड़ेगा। हम किसी का भी विरोध नहीं करते हैं। 

हिंदू मंदिर में भक्तों पर हुआ हमला

दरअसल, रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस घटना से हिंदुओं में बड़े स्तर पर आक्रोश फैल गया है। खुद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।

भारत सरकार ने की निंदा

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद भारत का कड़ा रुख देखने को मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि हमने कनाडा की सरकार से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। 

यह भी पढ़ें:

US: '2020 में नहीं छोड़ना चाहिए था व्हाइट हाउस', जानिए ट्रंप के इस बयान से चुनाव में क्यों मच गई है खलबली

US Elections: रक्षा से लेकर कूटनीति तक, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का भारत पर क्या पड़ेगा असर?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement