
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच छिड़े महासंग्राम का आज 5वां दिन है। दोनों देशों के बीच युद्ध और भी ज्यादा भीषण हो गया है। इजरायल लगातार ईरान की राजधानी तेहरान में फाइटर जेट मिसाइलों और ड्रोन से हमले कर रहा है। ईरान भी बैलिस्टिक मिसाइल के साथ अब आधुनिक मिसाइलों का सहारा लेकर तेल अवीव में हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध के कई VIDEO सामने आए हैं। इन वीडियो के जरिए इजरायल और ईरान युद्ध का पूरा विश्लेषण समझिए।
ईरान भी तेल अवीव में दाग रहा मिसाइलें
ईरान ने भी इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है। ईरान इजरायल के तेल अवीव शहर में बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है। ये मिसाइलें इजरायल के रिहायशी इलाकों में गिर रही हैं। ईरान की कुछ मिसाइलों को इजरायल हवा में ही ध्वस्त कर दे रहा है, तो कुछ उसके इलाकों में गिर रही हैं।
मिसाइल लान्चर्स से लदे ट्रकों को इजरायल ने बनाया निशाना
वहीं, इजरायल ने ईरान पर हमले का एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें इजरायली एयरफोर्स ने मिसाइल लान्चर्स से लदे कई ट्रकों को निशाना बनाया, जो तेहरान की तरफ जा रहे थे। इससे पहले इजरायल ने ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इजरायाल ने ईरान के इन इलाकों में किया अटैक
इजरायल ने ईरान पर हमले तेज कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर ईरान के कई शहरों पर अटैक किया है। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने तेहरान के अलावा कज़्विन, अहवाज़, शिराज, परचिन, मशहद, नतांज़, खोरमाबाद, अरक पर एयरस्ट्राइक की है।
इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी न्यूज चैनल पर बरसाए बम
इसी सिलसिले में इजरायल ने IRGC के हेडक्वार्टर पर एयरस्ट्राइक की है। इजरायली फोर्स ने बंकर बस्टर बम से अटैक किया है। इजरायली एयरस्ट्राइक से बहुत बड़ा धमाका हुआ है। सोमवार शाम इजरायल ने ईरानी की राजधानी तेहरान में सरकारी टीवी न्यूज चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) की बिल्डिंग पर बम गिराए। इस दौरान स्टूडियों में बैठी एंकर अपना लाइव शो छोड़कर भागते हुए देखी गई।
आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा ईरान
इस बीच ईरान के भी इजरायल पर हमले जारी हैं। ईरान पहली बार आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है, जो दागते ही आसमान में गायब हो जाती है। ईरान अभी तक इजरायल पर 350 से ज्यादा मिसाइल अटैक कर चुका है। ईरान के हमले में इजरायल के 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से ज्ययादा घायल हैं।
इजरालय के कई शहरों में ईरान ने दागी मिसाइलें
कल रातभर ईरान ने तेल अवीव समेत इजरायल के कई शहरों पर बमबारी की थी। अब सुबह भी ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसालइलें दागने का सिलसिला शुरू हो गया है। इजरायल के कई शहरों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही हैं।
जानिए दोनों देशों को कितना हुआ नुकसान?
वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद ऐसा लग रहा है कि ये जंग अब और भी ज्यादा भीषण होने वाली है। 5 दिन की इस जंग में 224 ईरानी मारे जा चुके हैं, जबकि इजरायली हमले में 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।
Israel-Iran War से जुड़ी अन्य खबरें |
ईरान में फंसे 10 हजार भारतीय, मिडिल ईस्ट में एयरपोर्ट बंद, कोई फ्लाइट नहीं, कैसे आएंगे वापस? |