Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल ने "हमास" के बाद अब "हिजबुल्लाह को खत्म करने की खाई कसम", लेबनान पर रात भर बरसाए बम; 1000 रॉकेट बैरल लांचर ध्वस्त

इजरायल ने "हमास" के बाद अब "हिजबुल्लाह को खत्म करने की खाई कसम", लेबनान पर रात भर बरसाए बम; 1000 रॉकेट बैरल लांचर ध्वस्त

अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से युद्ध में संयम बरतने का आह्वान किए जाने के बाद भी इजरायली फाइटर जेटों ने रात भर लेबनान में बमों की बारिश की। इससे हिजबुल्लाह के 1000 से ज्यादा रॉकेट बैरल लांचर ध्वस्त हो गए। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खात्मे की कसम खा ली है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 20, 2024 8:28 IST, Updated : Sep 20, 2024 10:26 IST
लेबनान पर हमले के लिए उड़ान भरते इजरायल के फाइटर जेट। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS लेबनान पर हमले के लिए उड़ान भरते इजरायल के फाइटर जेट।

बेरूत/जेरूसलम: इजरायल ने हमास के बाद अब हिजबुल्लाह को भी खत्म करने की कसम खा ली है। इसके बाद इजरायली युद्धक विमानों ने एक साल से चल रहे युद्ध में पहली बार बीती रात दक्षिणी लेबनान पर सबसे तीव्र हमले किए। इजरायल ने यह हमले अमेरिका और ब्रिटेन के संयम बरतने के आह्वान के बावजूद किए। रात भर लेबनान में इजरायली फाइटर जेट गरजते रहे और बमों की बारिश करते रहे। इससे पूरा देश हिल गया। इस दौरान हिजबुल्लाह के 1000 से ज्यादा रॉकेट बैरल लांचर नष्ट हो गए और 100 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त हुए।

इस घटना ने इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष को और बढ़ा दिया है। इसी बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि यह घटना तत्काल राजनयिक समाधान प्राप्त करने योग्य थी। ब्रिटेन ने भी  इज़रायल और हिजबुल्लाह के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने एक ब्रीफिंग में कहा, "संभावित वृद्धि के बारे में अमेरिका भयभीत और चिंतित है।" कुछ दिनों पहले पेजर और रेडियो ब्लास्ट में 37 लोगों की मौत और 3000 से ज्यादा लोगों के घायल होने के लिए लेबनान और हिजबुल्लाह ने इज़रायल को जिम्मेदार ठहराया है। इसे ही संघर्ष की असली वजह भई बताया। 

लेबनान में सैकड़ों रॉकेट लांचर बैरल नष्ट

इजरायल की सेना ने दावा किया है कि हिजबुल्ला ने उसकी ओर 1000 से ज्यादा रॉकेट लांच करने को बिलकुल तैयार कर रखे थे। मगर इजरायली फायटर जेटों ने इससे पहले ही इन सभी रॉकेट लांचर बैरल को नष्ट कर दिया। इस दौरान हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा ठिकाने तबाह हुए हैं। लेबनान की राज्य समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा कि रात 9 बजे बाद दक्षिणी लेबनान में इजरायल ने 52 से अधिक हमले किए। तीन लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल का यह उसके ऊपर सबसे बड़े हवाई हमले थे। हालांकि हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी।

इजरायल ने खाई हिजबुल्लाह को खल्लास करने की कसम

इज़रायल की सेना ने हिज़्बुल्लाह पर हमला जारी रखने की कसम खाई और कहा कि उसके हमलों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में लगभग 100 रॉकेट लॉन्चरों और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया। अब वह हमास की तरह ही हिजबुल्ला को भी खल्लास कर देगा। इस बीच हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने एक टीवी संबोधन में कहा कि मंगलवार और बुधवार को डिवाइस विस्फोट "सभी लाल रेखाओं को पार कर गए हैं"।

अब "दुश्मन सभी नियंत्रणों, कानूनों और नैतिकता से परे चला गया है। नसरल्ला ने कहा कि इजरायल के इन हमलों को "युद्ध अपराध या युद्ध की घोषणा माना जा सकता है।"वहीं इज़राइल ने पेजर और रेडियो विस्फोटों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसके बारे में सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि ये संभवतः उसकी मोसाद जासूसी एजेंसी द्वारा किए गए थे, जिसका विदेशी धरती पर परिष्कृत हमलों को अंजाम देने का एक लंबा इतिहास है।

लेबनान के प्रधानमंत्री ने की ये मांग

संयुक्त राष्ट्र में लेबनानी मिशन ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद को लिखे एक पत्र में कहा किर पेजर और इलेक्ट्रानिक डिवाइस में विस्फोटों के लिए इज़रायल जिम्मेदार है। लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने सुरक्षा परिषद से इज़रायल की "आक्रामकता" और "तकनीकी युद्ध" को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया है। वहीं इज़रायल ने अपने देश पर हमलों के लिए हिज़बुल्लाह को 'बड़ी कीमत' चुकाने की चेतावनी दी। नसरल्ला का प्रसारण देखते ही इजरायली युद्धक विमानों की गगनभेदी ध्वनि ने बेरूत को हिलाकर रख दिया। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। युद्ध के नये चरण में महत्वपूर्ण अवसर तो हैं लेकिन महत्वपूर्ण जोखिम भी हैं।  (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

भारत से यूक्रेन हथियार भेजे जाने की खबर को विदेश मंत्रालय ने बताया अटकलबाजी और भ्रामक, विदेशी मीडिया फैला रहा अफवाह


PM मोदी के अमेरिका दौरे में यूक्रेन से लेकर गाजा संघर्ष समेत इन मुद्दों पर होगी बात, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा खाका

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement