Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कुर्द चरमपंथियों ने 40 साल से जारी हिंसा का तुर्की में कर दिया संघर्ष विराम, जानें क्यों डाले हथियार

कुर्द चरमपंथियों ने 40 साल से जारी हिंसा का तुर्की में कर दिया संघर्ष विराम, जानें क्यों डाले हथियार

तुर्की में कुर्द चरमपंथियों ने 40 वर्षों से जारी संघर्ष को विराम करने का ऐलान कर दिया है। इसे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 01, 2025 17:19 IST, Updated : Mar 01, 2025 17:19 IST
कुर्द चरमपंथी।
Image Source : AP कुर्द चरमपंथी।

इस्तांबुल: तुर्की में विद्रोही कुर्द चरमपंथियों ने शनिवार को 40 वर्षों से चले आ रहे संघर्ष के विराम की घोषणा कर दी। कुर्द चरमपंथियों ने सत्ता के सामने अपने हथियार डाल दिये। इसे राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन की सरकार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुर्द चरमपंथियों का यह विद्रोह 40 वर्ष से जारी था। जेल में बंद चरमपंथी नेता ने दो दिन पहले ही समूह से हथियार डालने का आह्वान किया था।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके की यह घोषणा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तनों की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें पड़ोसी देश सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद नयी सरकार का गठन, लेबनान में हिजबुल्ला चरमपंथी आंदोलन का कमजोर पड़ना और गाजा में इजराइल-हमास युद्ध शामिल हैं। पीकेके की घोषणा शनिवार को चरमपंथी समूह के करीबी मीडिया संस्थान फिरात समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित की गई।

कैसे हुआ संघर्ष विराम

इसमें विद्रोहियों के नेता अब्दुल्ला ओकलान का हवाला गया था, जो 1999 से तुर्किये की जेल में बंद हैं। घोषणा के अनुसार, ‘‘हम आज से संघर्ष विराम के प्रभावी होने की घोषणा करते हैं, ताकि शांति और लोकतांत्रिक समाज के आह्वान के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो सके। दूसरी ओर से हमला होने तक हमारी सेना सशस्त्र कार्रवाई नहीं करेगी।’’ बृहस्पतिवार को कुर्द नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेल में बंद अपने नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद पीकेके से हथियार डालने और उसे भंग करने का आह्वान किया। वर्ष 1984 में शुरू हुए संघर्ष के कारण अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। (एपी) 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement