
पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़े हादसे की दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रवासियों से भरी एक नौका स्पेन जाने की कोशिश में मोरक्को के पास समुद्र में पलट गई है। इस हादसे में 40 से ज्यादा पाकिस्तान के लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है। अधिकारियों ने बीते गुरुवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं कैसे हुआ ये पूरा हादसा।
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नौका में बैठे लोग स्पेन जाने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस नौका में 80 प्रवासी बैठे हुए थे। जब ये नौका मोरक्को के पास पहुंची तो ये पलट गई। इस घटना में कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की डूब कर मौत होने की आशंका जताई गई है। मरने वाले इन लोगों में 40 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं।
एक दिन पहले भी हुआ हादसा
नौका पलटने की घटना से एक दिन पहले भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था। मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले ही एक नौका से 36 लोगों को बचाया था। ये नाव बीते दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी। इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे। वॉकिंग बॉर्डर्स की CEO ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि डूबने वाले लोगों में से 44 लोग पाकिस्तान के थे।
पाकिस्तान में आतंकी हमला भी
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के कुर्रम जिले में गुरुवार को खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के एक काफिले पर रॉकेटों से हमला किया गया है। इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई है। वहीं, 6 आतंकी भी मार गिराए गए हैं। हमले में चार सैनिक और 10 आतंकवादी घायल हो गए तथा काफिले के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पाराचिनार में राहत सामग्री ले जा रहे कुछ वाहनों को भी जला दिया गया है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- Gaza ceasefire: आखिरी वक्त में इजरायल की कई शर्तों से पीछे हटा हमास, अधर में लटका गाजा युद्ध विराम
पाकिस्तान के कुर्रम जिले में रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत, 6 आतंकी मारे गए