Monday, May 13, 2024
Advertisement

मिस्र में कैसा बीता PM मोदी का पहला दिन? ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम से भी मुलाकात की

पीएम मोदी का मिस्र की राजधानी काहिरा में भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली उनका वेलकम करने के लिए खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 24, 2023 23:47 IST
PM Modi In Egypt- India TV Hindi
Image Source : PTI मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम से पीएम मोदी ने की मुलाकात

काहिरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिस्र की 2 दिन की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे। इस दौरान वह दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी सहित मिस्र के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मोदी मिस्र का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने मिस्र दौरे के पहले दिन ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गले लगाकर किया एयरपोर्ट पर स्वागत

इससे पहले गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने काहिरा में एयरपोर्ट पर गले लगाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। पीएम ने काहिरा पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। कामना है कि भारत-मिस्र संबंध फले-फूले और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले।’

होटल में स्वागत, मिस्र की महिला ने गाया हिंदी गाना

पीएम मोदी जब होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी, मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर मोदी का स्वागत किया। पीएम ने गीत को ध्यान से सुना और उन्होंने उस समय हैरानी जताई जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है और कभी भारत नहीं गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप मिस्र की बेटी हो या हिंदुस्तान की बेटी हो।’

मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से भी मुलाकात

पीएम मोदी ने ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। ‘इंडिया यूनिट’ मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक ग्रुप है जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली हैं। मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई।’  पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से भी मुलाकात की। 

क्या है रविवार का कार्यक्रम?

पीएम मोदी रविवार को राष्ट्रपति फतह अल सीसी से मुलाकात करेंगे। वह रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था। भारत में बोहरा समुदाय वास्तव में फातिमिद वंश से उत्पन्न हुआ था। काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है।

ये भी पढ़ें: 

शक्तिशाली रूस को तख्तापलट की धमकी देने वाली 'वैगनर आर्मी' क्या है? डरे हुए हैं पुतिन! 

24 घंटे भी नहीं टिकी पुतिन से बगावत, वैगनर ग्रुप के चीफ ने कहा- हम वापस लौट रहे

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement