Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: तालिबान ने किए कई हमले, 23 लोगों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान: तालिबान ने किए कई हमले, 23 लोगों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान में कई आत्मघाती धमाकों और हमलों में शनिवार को कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2018 16:48 IST
Afghanistan attack | AP Photo- India TV Hindi
Afghanistan attack | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान में कई आत्मघाती धमाकों और हमलों में शनिवार को कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे बड़े हमले में तालिबानी आतंकवादी बीती रात पश्चिमी फराह प्रांत में सेना के ठिकाने में घुस गए और 18 सैनिकों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीर ने कहा, ‘बीती रात आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने फराह के बाला बुलुक जिले में सेना के शिविर पर हमला किया। दुर्भाग्य से हमने 18 सैनिकों को खो दिया और 2 सैनिक घायल हुए हैं। हमने इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा है।’

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। उप प्रांतीय गवर्नर युनूस रसूली ने कहा कि अधिकारियों ने हमले की जांच के लिये तथ्यान्वेषी दल भेजा है। एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के राजनयिक इलाके में शनिवार सुबह धमाका कर खुद को उड़ा दिया। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। मौत के आंकड़े में संशोधन करते हुय उन्होंने कहा, ‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे, पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर की पहचान चेक प्वाइंट पर की गई। उसने अच्छे कपड़े और गले में टाई भी पहन रखी थी। उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया और 3 लोगों को मार गिराया जबकि 5 अन्य घायल हो गए।’

नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक रक्षा सूत्र ने कहा कि यह हमला अफगानी खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी (NDS) के पास हुआ। NDS परिसर NATO मुख्यालय और अमेरिकी दूतावास के पास स्थित है। एक चश्मदीद ने बताया, ‘मैं पास से गुजर रहा था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। मेरी कार के शीशे टूट गए। मैंने अपने पास सड़क पर कई घायलों को देखा।’ अधिकारियों ने कहा कि अशांत दक्षिणी हेलमंड प्रांत में शनिवार को हुए 2 अन्य हमलों में एक आत्मघाती कारबम हमलावरों ने धमाका कर 2 सैनिकों को मार दिया जबकि इसमें एक दर्जन अन्य घायल हो गए।

पहले मामले में आतंकवादियों ने नाद अली जिले में सेना के ठिकाने पर हमले के लिये हमवी गाड़ी का इस्तेमाल किया। प्रांतीय प्रवक्ता उमर जावाक ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने इसकी पहचान कर ली और एक रॉकेट के जरिये इसे बर्बाद कर दिया। हालांकि इस हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए। दूसरा आत्मघाती कार बम हमला प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में हुआ जिसमें 7 लोग घायल हो गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement