Friday, April 26, 2024
Advertisement

नेपाल में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने, कुल संख्‍या 1000 से अधिक हुई

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 156 नए संक्रमित लोगों में 12 महिलाएं हैं। नए पॉजिटिव कोविड-19 मरीजों की उम्र 2 साल से लेकर 70 साल के बीच है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 28, 2020 17:41 IST
Nepal records highest single-day spike of 156 coronavirus cases, tally crosses 1,000-mark- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Nepal records highest single-day spike of 156 coronavirus cases, tally crosses 1,000-mark

काठमांडु। गुरुवार को नेपाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए। यहां गुरवार को संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1042 हो गई।

नेपाल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 156 नए संक्रमित लोगों में 12 महिलाएं हैं। नए पॉजिटिव कोविड-19 मरीजों की उम्र 2 साल से लेकर 70 साल के बीच है। भारत की सीमा से लगते धनूशा, झापा और रौताहाट जिलों में क्रमश: 29, 25 और 20 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं।

महोतरी से 17, सप्‍तरी से 14 और सुरखेत से 14, दैलेख से 8, सरलाही से 7, सिराहा से 6, स्‍यांगजा और बरदिया से 3-3, दोलखा और कैलाली से 2-2, नवलपुर, सोलूकुम्‍भ, बझंग, दारछूला, मकवनपुर और बांके जिले से 1-1 मरीज मिले हैं। कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई है, जिसके साथ यहां मरने वालों की कुल संख्‍या 5 हो गई है।

अभी तक पीसीआर ने 60,696 टेस्‍ट किए हैं। संक्रमण से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या 187 है। मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में देश के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्‍या 850 है। पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ है, जब सैकड़ों नेपाली प्रवासी भारत से यहां वापल लौटे हैं।

नेपाल में 2 जून तक राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन है। नेपाल ने सभी घरेलू और अंतररार्ष्‍टीय उड़ानों को भी 14 जून तक निलंबित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने काठमांडु घाटी को सील कर दिया है और राजधानी में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement