Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्‍तानी ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को बनाया खुफिया एजेंसी ISI का चीफ

पाकिस्‍तानी सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 10, 2018 14:28 IST
ISI Chief Asim Munir- India TV Hindi
ISI Chief Asim Munir

पाकिस्‍तान की ताकतवर खुफिया एजेंसी आईएसआई को नया चीफ मिल गया है। पाकिस्‍तानी सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया है। बुधवार को पाकिस्‍तानी सेना की मीडिया इकाई ने आसिम मुनीर की नियुक्ति की घोषणा की। 

आसिम मुनीर इससे पहले पाकिस्‍तानी मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख भी रह चुके हैं। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने हाल में उन्हें पदोन्नत कर लेफ्टिनेंट जनरल बनाया था। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल नावीद मुख्तार की जगह ली है। 

मुख्तार दिसंबर 2016 में आईएसआई के महानिदेशक बने थे। मुनीर पाकिस्‍तानी सेना के काफी चर्चित अधिकारियों में से एक रहे हैं। मनीर को मार्च 2018 में हिलाल ए इम्तियाज सम्मान दिया गया था। सेना ने शीर्ष स्तर पर कई तबादले की भी घोषणा की। सेना प्रमुख ने पिछले महीने पांच मेजर जनरलों को अगले रैंक में पदोन्नत किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement