China New Hypersonic Missile: चीन तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे अग्रणी देशों में शामिल है। बात हथियारों की करें तो इस क्षेत्र में भी चीन ने अपना लोहा मनवाया है। चीन ने अब कुछ ऐसा किया है जो चौंकाने वाला है। चीन ने बेहद उन्नत फ्यूचरिस्टिक सैन्य टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है जो एक हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रोटोटाइप है। मॉर्फिंग हाइपरसोनिक वाहन के प्रोटोटाइप का परीक्षण की खास बात यह है कि ये मिसाइल उड़ान के दौरान अपना आकार बदल सकती है।
सबसे अलग और खतरनाक है मिसाइल
चीन की ये हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से पांच गुना तेज यानी Mach-5 रफ्तार पर उड़ते हुए आकार बदल सकती है। यह क्षमता मिसाइल को असाधारण तरीके से घातक बना देती है। ऐसा इस वजह से है क्योंकि दुनिया की सबसे एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए भी इसे पकड़ना लगभग असंभव होगा।
अनोखी है मिसाइल की डिजाइन
चीन की इस नई हाइपरसोनिक मिसाइल को अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है। इस मिसाइल में पीछे हटने वाले पंखों का एक जोड़ा शामिल है। जब मिसाइल अधिकतम स्पीड पर उड़ान भरती है, तो ये पंख अंदर चले जाते हैं जिससे हवा का घर्षण कम होता है और गति बढ़ जाती है। हमले के दौरान पंख बाहर निकल आते हैं जिससे यह तीखा मोड़ ले सकती है और अचानक ऊंचाई में भी बदलाव कर सकती है। ऐसा होने से इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है।

तकनीकी तौर पर क्यों कठिन है ये काम?
तकनीकी तौर पर इस तरह की मिसाइल को नियंत्रित करना बेहद कठिन है। हवा का घर्षण की वजह से मिसाइल की ऊपरी सतह का तापमान 2,000°C से भी ज्यादा गर्म हो सकत है। जरा सी भी कंपन मिसाइल को नष्ट कर सकता है। चीन ने "सुपर-ट्विस्टिंग स्लाइडिंग मोड कंट्रोल" नाम के बेहद उन्नत कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान निकाला है। यह स्मार्ट सिस्टम पंखों की गति को पूरी तरह से नियंत्रित करता है, जिससे किसी भी तरह के हानिकारक कंपन या नियंत्रण की कमी को रोका जा सकता है। चीनी वैज्ञानिकों की टीम ने परीक्षणों के ज़रिए इस सिस्टम के काम करने की पुष्टि की है।
'बदल जाएगी दुनिया की सैन्य रणनीति'
विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए डिजाइन से चीन ऐसे हथियार बना सकेगा जो लंबी दूरी से विमानवाहक पोत जैसे बड़े लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम होंगे। चीन की ये सफलता वैश्विक सैन्य तकनीक में एक नया और चुनौतीपूर्ण मानक स्थापित करने में सक्षम होगी। आकार बदलने वाली तकनीक सैन्य रणनीति को पूरी तरह से बदल सकती है।
यह भी पढ़ें:
चीन की बड़ी छलांग, चीनी कंपनी ने शुरू किया उड़ने वाली कारों का ट्रायल प्रोडक्शन; मिले हजारों ऑर्डरVIDEO: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में हुआ जोरदार धमाका, ब्लास्ट में घायल हुए 12 लोग