Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. India Vs China: चीन ने पेश किया 249 अरब डॉलर का रक्षा बजट, जानें भारत से कितना गुना है अधिक

India Vs China: चीन ने पेश किया 249 अरब डॉलर का रक्षा बजट, जानें भारत से कितना गुना है अधिक

चीन ने 2025-26 के लिए अपना रक्षा बजट जारी कर दिया है। यह करीब 249 अरब डॉलर का होगा। जो कि भारत के रक्षा बजट से 3 गुना ज्यादा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 05, 2025 16:58 IST, Updated : Mar 05, 2025 17:11 IST
चीन बनाम भारत।
Image Source : AP चीन बनाम भारत।

बीजिंग: चीन ने 2025-26 के लिए भारी भरकम रक्षा बजट का ऐलान किया है। इससे चीन के खतरनाक इरादों को समझा जा सकता है। चीन अपनी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। वह इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ना चाहता है। लिहाजा चीन अपने रक्षा बजट को हर साल बढ़ाता जा रहा है। इस बार चीन का कुल रक्षा बजट 249 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। पिछले साल की अपेक्षा यह उसके राष्ट्रीय रक्षा बजट में करीब 7.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। भारत के रक्षा बजट से यह काफी ज्यादा है।

चीन द्वारा यह घोषणा युद्धपोतों और नई पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को तेजी से विकसित करने सहित सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के अपने तीव्र प्रयासों के बीच की गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री ली क्विंग द्वारा चीन की संसद में प्रस्तुत मसौदा बजट रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष देश का नियोजित रक्षा व्यय लगभग 249 अरब अमेरिकी डॉलर है। पिछले साल चीन ने अपना रक्षा बजट 7.2 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 232 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया था। अमेरिका के बाद चीन के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है।

भारत से 3 गुना ज्यादा और अमेरिका से करीब 4 गुना कम है चीन का रक्षा बजट

चीन का यह रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट से करीब 3 गुना ज्यादा है। वहीं अमेरिका के रक्षा बजट का करीब एक चौथाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित देश का नवीनतम रक्षा बजट 890 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। इस लिहाज से चीन का रक्षा व्यय भारत के 78.8 अरब अमेरिकी डॉलर से लगभग तीन गुना अधिक है। जबकि अमेरिका से 4 गुना कम। चीन के रक्षा बजट के आंकड़ों को आलोचक काफी सतर्कता की दृष्टि से देखते हैं, क्योंकि चीनी सेना द्वारा बड़े पैमाने पर सैन्य आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसमें विमानवाहक पोतों का निर्माण, उन्नत नौसैनिक जहाजों के निर्माण में तेजी और आधुनिक ‘स्टील्थ’ विमानों का निर्माण शामिल है। चीन की संसद के वार्षिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर रक्षा व्यय सहित वार्षिक बजट की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री क्विंग ने कहा कि पिछले वर्ष चीन ने राष्ट्रीय रक्षा और सैन्य आधुनिकीरण के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

युद्धग्रस्त Gaza को लेकर ट्रंप ने बनाई नई योजना, अरब देश के नेता भी आ गए समर्थन में

 

ट्रंप के संबोधन के दौरान 'अमेरिकी संसद में बड़ा हंगामा', स्पीकर से लेकर जेडी वेंस तक रह गए भौचक्के

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement