Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप के संबोधन के दौरान 'अमेरिकी संसद में बड़ा हंगामा', स्पीकर से लेकर जेडी वेंस तक रह गए भौचक्के

ट्रंप के संबोधन के दौरान 'अमेरिकी संसद में बड़ा हंगामा', स्पीकर से लेकर जेडी वेंस तक रह गए भौचक्के

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने 43 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। ट्रंप का विरोध करते हुए विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दों पर जोरदार हंगामा मचा दिया। फिर सांसद को सदन के बाहर निकालाना पड़ा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 05, 2025 16:27 IST, Updated : Mar 05, 2025 16:27 IST
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में भारी हंगामा।
Image Source : AP राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में भारी हंगामा।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस में भारी हंगामा हो गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के टेक्सास से प्रतिनिधि अल ग्रीन कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान उनकी कुछ नीतियों का विरोध करते हुए जोरदार हंगामा करने लगे। इससे पार्लियामेंट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ऐसा करने वाले पहले सांसद नहीं हैं, लेकिन हाल के दिनों में वह संभवत: एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें ‘स्पीकर’ ने मंगलवार रात को सदन से बाहर निकाल दिया।

विपक्षी सांसद ग्रीन ने बाद में कहा कि उन्होंने सदन में अपनी बात रखी, भले ही उन्हें सदन के नेताओं द्वारा दंडित किया जाए। ग्रीन ने आठ करोड़ अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति कह रहे थे कि उनके पास जनादेश है और मैं यह स्पष्ट कर रहा था कि उनके पास ‘मेडिकेड’ में कटौती करने का कोई जनादेश नहीं है। लोगों को यह बताना महत्वपूर्ण है कि हममें से कुछ लोग इस राष्ट्रपति के खिलाफ खड़े होने जा रहे हैं।’’

ट्रंप पर क्यों भड़के सांसद ग्रीन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कांग्रेस में संबोधन की शुरुआत में ग्रीन भड़क गए। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य सदन के एक तरफ चुपचाप बैठे थे और दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी के उग्र सदस्य थे। जैसे ही ग्रीन बोलने के लिए उठे और राष्ट्रपति की ओर रुख किया, रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य ‘‘यूएसए, यूएसए’’ के नारे लगाने लगे जिससे उनकी आवाज़ दब गई। ट्रंप के पीछे मंच पर बैठे ‘स्पीकर’ माइक जॉनसन सारी स्थिति को देख रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह राष्ट्रपति के संबोधन को बीच में रोकने से हिचकिचा रहे थे, हालांकि अपना सिर हिलाकर उन्होंने सदन में शिष्टाचार बनाए रखने का इशारा किया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना अंगूठा दिखाकर ग्रीन को बाहर निकालने का इशारा किया। ’

स्पीकार ने ग्रीन को दी चेतावनी, फिर निकाला गया सदन के बाहर

‘स्पीकर’ ने ग्रीन को व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी और कहा, ‘‘अपनी सीट पर बैठिए, सर।’ लेकिन सांसद अपने स्थान पर खड़े रहे जिसके बाद जॉनसन ने सुरक्षाकर्मियों को ग्रीन को सदन से हटाकर व्यवस्था बहाल करने का आदेश दिया। अमेरिका के इतिहास में संभवत: पहली बार किसी सांसद को अनुचित व्यवहार के लिए इतनी तेजी से और गंभीर रूप से अनुशासनहीनता के लिए दंडित किया गया है। जॉनसन ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने गलत अर्थ में इतिहास रच दिया है।’’ जॉनसन ने कहा, ‘‘हम इसे सदन में बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ इससे पहले कई सांसद राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान अपनी आवाज उठा चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी की सदस्य मारजोरी टेलर ग्रीन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ चिल्लाते हुए कहा था, ‘‘आप झूठ बोल रहे हैं।’’

प्रतिनिधि जो विलसन भी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का विरोध करते हुए भड़क उठे थे। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन ‘स्पीकर’ नैंसी पेलोसी ने अपनी आवाज नहीं उठाई थी लेकिन राष्ट्रपति का भाषण समाप्त होने के बाद उन्होंने मंच पर चुपचाप उनके भाषण को फाड़ दिया था। ग्रीन ने कहा है, ‘‘वह ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के नए अनुच्छेदों पर काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति अयोग्य हैं। उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement