
तेल अवीवः ईरान के ताजा मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने तेहरान पर हमलों की नई श्रृंखला शुरू कर दी है। इजरायल ने ईरान पर यह हमला तब शुरू किया, जब ईरान ने अपने न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमलों के बाद तेल अवीव और हाईफा शहर पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। इज़रायली वायु सेना (आईएएफ) ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिया बताया कि उसने पश्चिमी ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमलों की एक नई श्रृंखला शुरू कर दी है।
इसके अतिरिक्त, आज सुबह आईएएफ ने उन मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाया जो ईरान से इज़रायली क्षेत्र की ओर दागे जाने के लिए तैयार थे, साथ ही ईरानी सशस्त्र बलों के सैनिकों पर भी हमला किया गया। हाल ही में इज़रायली क्षेत्र की ओर मिसाइलें दागने वाले लॉन्चरों को तेज़ी से निष्क्रिय भी कर दिया गया।
इजरायल ने ईरान पर हमला न करने की प्रतिज्ञा तोड़ी
ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका के हमलों के बाद इजरायल ने प्रण लिया था कि अब वह ईरान पर हमले नहीं करेगा। इसके बाद इजरायली सेना ने ईरान पर हमले रोक भी दिए थे। मगर अमेरिकी हमलों से बौखलाए ईरान ने जब इजरायल के तेल अवीव और हाईफा पर घातक मिसाइलों की बरसात शुरू कर दी तो इससे इजरायल के धैर्य फिर टूट गया। इसके बाद इजरायली वायुसेना ने भी ईरान पर पलटवार शुरू कर दिया है। ईरान के कई मिलिट्री ठिकानों पर इजरायल की वायुसेना बम बरसा रही है। इससे पहले ईरान ने इजरायल शहरों पर आज रविवार को करीब 30 मिसाइलों से हमला किया।
ईरान के नेवी बेस को इजरायल ने बनाया निशाना
इस हमले में इजरायली सेना ने ईरान के नेवी बेस को भी निशाना बनाया है। इसके साथ ही कई अन्य मिलिट्री ठिकानों पर भी हमले किए गए हैं। इजरायल के भीषण पलटवार से ईरान में हलचल मच गई है।
ईरान ने इज़रायल पर दागी 40 मिसाइलें
इजरायल ने ईरान पर दोबारा यह हमला तब किया, तेहरान ने अपने न्यूक्लियर साइट्स पर हमले के बाद तेल अवीव और हाईफा पर 40 मिसाइलें दाग दीं। ईरान की अर्धसैनिक इकाई रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि उसने रविवार सुबह इज़रायल पर हमले के दौरान 40 मिसाइलें दागीं, जिनमें उसकी उन्नत Khorramshahr-4 मिसाइल भी शामिल थी। ईरान के अनुसार, Khorramshahr-4 मिसाइल कई वारहेड (एक साथ कई विस्फोटक सिरों) को ले जाने में सक्षम है।
ईरान पर इजरायल के हमलों में 865 लोगों की मौत
ईरान पर इजरायल के हमलों में अब तक कम से कम 865 लोगों की मौत हो गई और 3,396 अन्य घायल हो गए। एक मानवाधिकार संगठन ने रविवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने पूरे ईरान के आंकड़े पेश किए। संगठन ने कहा कि मृतकों में 363 नागरिक और 215 सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं। ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने ईरानी नागरिक महसा अमीनी की मौत के बाद वहां 2022 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की विस्तृत संख्या भी प्रदान की थी।ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमलों में लगभग 400 नागरिक मारे गए हैं और 3,056 अन्य घायल हुए। इस बीच, इजरायल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने रविवार को घोषणा की कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमलों के मद्देनजर देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है।
इजराइल ने मार गिराए ईरान के दो एफ-5 लड़ाकू विमान
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के देजफुल हवाई अड्डे पर दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। यह एफ-5 लड़ाकू विमान ईरान के पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े का हिस्सा हैं। इजरायल ने श्वेत-श्याम फुटेज जारी की है जिसमें एक विमान नष्ट होते हुए देखा गया है। इजराइल ने पहले भी युद्ध में ईरानी सेना के एफ-14 टॉमकैट्स को निशाना बनाया था। इजरायल ने यह भी कहा कि उसने इस्फहान के हवाई अड्डे के आसपास और अन्य जगहों पर भी हमला किया। ईरान ने अब तक युद्ध में विमान या अन्य सामग्री के नुकसान की बात स्वीकार नहीं की है।