Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. यरुशलम में इजराइल के लोगों ने निकाला मार्च, लगाए इस्लाम विरोधी और 'अरब मुर्दाबाद' के नारे

यरुशलम में इजराइल के लोगों ने निकाला मार्च, लगाए इस्लाम विरोधी और 'अरब मुर्दाबाद' के नारे

यरुशलम दिवस ​​के मौके पुराने शहर में घनी आबादी वाले फलस्तीनी इलाके में इजराइल के लोगों ने मार्च निकाला। मार्च के दौरान इजराइल के लोगों ने अरब विरोधी और इस्लाम विरोधी नारे लगाए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 06, 2024 9:45 IST, Updated : Jun 06, 2024 10:18 IST
Israelis march for Jerusalem day- India TV Hindi
Image Source : AP Israelis march for Jerusalem day

यरुशलम: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग के बीच हजारों की संख्या में इजराइलियों ने बुधवार को यरुशलम के पुराने शहर में घनी आबादी वाले फलस्तीनी इलाके से वार्षिक मार्च निकाला। मार्च में शामिल कुछ लोगों ने ‘अरब मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। यरुशलम, इजराइल-फलस्तीन संघर्ष का केंद्र रहा है लेकिन जंग के दौरान अधिकांश समय यह क्षेत्र शांत रहा है। 

लहराए गए इजराइली झंडे

पूर्वी यरुशलम में फलस्तीनियों के लिए केंद्रीय सभा स्थल के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दमिश्क गेट के बाहर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने अरब विरोधी और इस्लाम विरोधी नारे लगाए, नृत्य किया और जुलूस के आरंभ होने पर इजराइली झंडे लहराए। मार्च शुरू होने से ठीक पहले, भीड़ की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और प्रदर्शनकारियों ने ‘प्रेस’लिखी जैकेट पहने एक पत्रकार पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी। 

क्यों निकाला जाता है मार्च 

यह वार्षिक मार्च ‘यरुशलम दिवस’ ​​के मौके पर निकाला जाता है। यह 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इजराइल द्वारा पूर्वी यरुशलम पर कब्जा करने की घटना की याद में मनाया जाता है। इजराइल ने 1967 में पुराना शहर और यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र स्थल पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था। इजराइल पूरे यरुशलम को अपनी राजधानी मानता है, लेकिन पूर्वी यरुशलम पर उसके कब्जे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है। 

 Jerusalem day

Image Source : AP
Jerusalem day

बढ़ सकता है तनाव 

फलस्तीनी पूर्वी यरुशलम को अपने भावी देश की राजधानी बनाना चाहते हैं और इस मार्च को उकसावे की कार्रवाई मानते हैं। इजराइली लोगों की तरफ से निकले गए इस मार्च की वजह से व्यापक तौर पर तनाव भी बढ़ सकता है, जैसा कि तीन साल पहले हुआ था। तीन साल पहले यरुशलम में तनाव के बाद गाजा में जंग छिड़ गई था जो 11 दिन तक चली थी। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर बेरहमी से कर दिया गया 2 बहनों का कत्ल, बात सिर्फ इतनी थी कि....

'चीनियों को अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा देगा पाकिस्तान', जानें किसने कही है यह बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement