Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला, 6 आतंकवादियों और 7 पुलिकर्मियों समेत 13 की मौत

पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला, 6 आतंकवादियों और 7 पुलिकर्मियों समेत 13 की मौत

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। पांच घंटे तक जारी रही मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराने के दावा किया गया है। इस दौरान 7 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 11, 2025 01:01 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 01:07 pm IST
पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला (फाइल)

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। पाकिस्तान के अनुसार यह एक आतंकवादी हमला था।  हमले के बाद पांच घंटे जारी रही मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराने के दावा किया गया है। इस दौरान 7 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है। पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

डेरा इस्माइल खान जिले में हुआ हमला

यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले में रत्ता कुलाची पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पर हुआ। हमले के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में पहले तीन आतंकवादी मारे गए और कुछ अन्य आतंकवादी परिसर के अंदर छिप गए। आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शुक्रवार देर रात शुरू किए गए एक अभियान के दौरान तीन और आतंकवादी मारे गए। जबकि छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इससे पहले, एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर मिली थी। इसी के साथ इस हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या सात हो गई, जबकि 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

 

कमांडों ने चलाया आतंकियों के खिलाफ अभियान

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद सभी प्रशिक्षु रंगरूटों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इसके बाद आतंकियों के खिलाफ सफाया अभियान शुरू किया गया। इसमें एसएसजी कमांडो, अल-बुर्क फोर्स, एलीट फोर्स और पुलिसकर्मी शामिल थे। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई जब आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे ट्रक से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के मुख्य द्वार को टक्कर मार दी जिससे एक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद विभिन्न वर्दी पहने आतंकवादी परिसर में घुस आए और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों को घेर लिया। गोलीबारी के दौरान आतंकवादी हथगोले फेंकते रहे। 

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) डेरा इस्माइल खान साहिबजादा सज्जाद अहमद और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सैयद अशफाक अनवर ने मौके पर व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी की। पांच घंटे की मुठभेड़ के बाद छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने उनके पास से आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। घायल हुए 13 पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया। डीपीओ के अनुसार, हमले के दौरान प्रशिक्षण स्कूल में लगभग 200 प्रशिक्षु, प्रशिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने ‘‘सफल अभियान के लिए’’ आरपीओ और डीपीओ के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और अभियान में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement