आतंक को दशकों से पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद ही आतंकी हमलों की मार झेल रहा है। आए दिन पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और आम लोग भी मारे जा रहे हैं। अब बुधवार को पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकी हमले से दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक जांच चौकी पर आतंकवादियों के भीषण हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, इस आतंकी हमले में अब तक 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।
आतंकियों ने पहाड़ी से किया हमला
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हंगू जिले के काजी तालाब पुलिस जांच चौकी पर हुआ है। जिला पुलिस अधिकारी खान जैब ने बताया है कि आतंकवादियों ने पास की एक पहाड़ी से जांच चौकी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की है। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती
जिला पुलिस अधिकारी खान जैब की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हमलावरों को खोजने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और बिना देरी किए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का आदेश दिया है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- मुनीर ने इमरान खान के साथ अडियाला जेल में क्या किया?...3 हफ्ते से नहीं मिली कोई खबर; सड़क पर उतरे लोग
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, खैबर पख्तूनख्वा में 22 आतंकवादियों को किया ढेर