Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंकी हमले से फिर दहला पाकिस्तान, भीषण गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

आतंकी हमले से फिर दहला पाकिस्तान, भीषण गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकवादी हमले से दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की ओर से की गई भीषण गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 27, 2025 07:18 am IST, Updated : Nov 27, 2025 07:27 am IST
pakistan terrorist attack Khyber Pakhtunkhwa - India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान में आतंकी हमला। (फाइल फोटो)

आतंक को दशकों से पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद ही आतंकी हमलों की मार झेल रहा है। आए दिन पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और आम लोग भी मारे जा रहे हैं। अब बुधवार को पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकी हमले से दहल गया है। जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक जांच चौकी पर आतंकवादियों के भीषण हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, इस आतंकी हमले में अब तक 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

आतंकियों ने पहाड़ी से किया हमला

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हंगू जिले के काजी तालाब पुलिस जांच चौकी पर हुआ है। जिला पुलिस अधिकारी खान जैब ने बताया है कि आतंकवादियों ने पास की एक पहाड़ी से जांच चौकी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की है। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती

जिला पुलिस अधिकारी खान जैब की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हमलावरों को खोजने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और बिना देरी किए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजने का आदेश दिया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मुनीर ने इमरान खान के साथ अडियाला जेल में क्या किया?...3 हफ्ते से नहीं मिली कोई खबर; सड़क पर उतरे लोग

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, खैबर पख्तूनख्वा में 22 आतंकवादियों को किया ढेर

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement