Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सूखे गले से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत को लेटर लिखा-'सिंधु जल संधि पर विचार कीजिए'

सूखे गले से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत को लेटर लिखा-'सिंधु जल संधि पर विचार कीजिए'

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष तो रुक चुका है लेकिन भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर रखा है जिससे वहां जल संकट पैदा हो गई है। अब शहबाज सरकार ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी है। जानें क्या गुहार लगाई?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 14, 2025 19:16 IST, Updated : May 14, 2025 21:14 IST
पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को लिखा खत
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को लिखा खत

पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से भारत से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इंडिया टुडे की खबर में कहा गया है कि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि संधि को रोकने के लिए नई दिल्ली के कदम से पाकिस्तान में संकट पैदा हो सकता है। पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार (14 मई 2025) को भारत के जल शक्ति मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर सिंधु जल समझौते को स्थगित करने को लेकर दोबारा विचार करने की भी अपील की है।

पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव ने लिखी चिट्ठी

पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सय्यद अली मुर्तज़ा ने भारत को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कहा कि, "सिंधु जल समझौता स्थगित होने की वजह से पाकिस्तान में खरीफ की फसल के लिए पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है, सिंधु जल संधि पर एक बार फिर से विचार करें।" पाकिस्तान ने इस चिट्ठी की एक प्रति भारत के विदेश मंत्रालय को भी भेजी है।

भारत ने सिंधु जल संधि किया है स्थगित

बता दें कि अभी तक इस पर भारत का कोई रिएक्शन नहीं आया है। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) द्वारा इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की समीक्षा के बाद किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "सिंधु जल संधि सद्भावना और मित्रता की भावना से संपन्न हुई थी, जैसा कि संधि की प्रस्तावना में निर्दिष्ट है। हालांकि, पाकिस्तान ने दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों को स्थगित रखा है।"

क्यों भारत ने किया है जल संधि स्थगित

विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता की गई 1960 की संधि ने तीन पूर्वी नदियों पर भारत और तीन पश्चिमी नदियों पर पाकिस्तान को नियंत्रण आवंटित किया, जिससे बढ़े हुए तनाव के दौरान भी निरंतर सहयोग सुनिश्चित हुआ। हालांकि, यह पहली बार है जब भारत ने इसे पूरी तरह से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि यह कूटनीतिक गतिरोध ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है, जो जम्मू और कश्मीर में 22 अप्रैल को पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत का सटीक सैन्य अभियान था। यह हमला पाकिस्तान स्थित समूहों द्वारा समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement