Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. UAE के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, दोनों देशों में कारोबार से लेकर आर्थिक गलियारे तक कई मुद्दों पर हुई चर्चा

UAE के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, दोनों देशों में कारोबार से लेकर आर्थिक गलियारे तक कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की दो दिन की यात्रा पर मंगलवार दोपहर अबू धाबी पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान जानिए दोनों देशों के बीच किन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई?

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Deepak Vyas Published : Feb 13, 2024 18:58 IST, Updated : Feb 13, 2024 18:58 IST
UAE के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI UAE के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

PM Modi Abu Dhabi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के दो दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान वे 14 फरवरी को हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले वे मंगलवार दोपहर अबू धाबी पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान मोदी ने कहा कि 'मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं। जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं।' हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं। इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है।  इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई इस दौरान कई रणनीतिक मुद्दों पर विमर्श किया गया। दोनों नेता इन विषयों पर आपसी परामर्श के गवाह बने।

द्विपक्षीय निवेश संधि: यह समझौता दोनों देशों में निवेश को और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि और व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते दोनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इलेक्ट्रिकल इंटरकनेक्शन और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन: यह ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा व्यापार सहित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों को खोलता है।

भारत-मध्य पूर्व आर्थिक गलियारे पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक अंतर सरकारी ढांचागत समझौता: यह इस मामले पर पिछली समझ और सहयोग पर आधारित होगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के सहयोग को बढ़ावा देगा।

डिजिटल अवसंरचना परियोजनाओं में सहयोग पर समझौता ज्ञापन: यह डिजिटल अवसंरचना क्षेत्र में निवेश सहयोग सहित व्यापक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा। साथ ही तकनीकी ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता को साझा करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।

दोनों देशों के राष्ट्रीय अभिलेखागार के बीच सहयोग प्रोटोकॉल: यह प्रोटोकॉल अभिलेखीय सामग्री की बहाली और संरक्षण सहित इस क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग को आकार देगा।

विरासत और संग्रहालयों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन: इससे दोनों देशों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा, जिसका उद्देश्य लोथल, गुजरात में समुद्री विरासत परिसर का समर्थन करना है।

त्वरित भुगतान प्लेटफार्मों - यूपीआई (भारत) और एएनआई (यूएई) के इंटरलिंकिंग पर समझौता: इससे दोनों देशों के बीच निर्बाध सीमा पार लेनदेन की सुविधा मिलेगी। यह माननीय प्रधानमंत्री की अबू धाबी यात्रा के दौरान पिछले साल जुलाई में हस्ताक्षरित इंटरलिंकिंग भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम पर समझौता ज्ञापन का अनुसरण करता है।

घरेलू डेबिट/क्रेडिट कार्डों को आपस में जोड़ने पर समझौता- रुपे (भारत) और जयवान (यूएई): वित्तीय क्षेत्र में सहयोग के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम, इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में रुपे की सार्वभौमिक स्वीकृति बढ़ेगी।

कतर भी जाएंगे पीएम मोदी

इससे पहले दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वह अपने 'भाई' यूएई के राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जिनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं। पीएम मोदी यूएई के दो दिन के दौरे के बाद कतर जाएंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम मोदी की यूएई यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और कतर के अन्य उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement