
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जारी हिंसा और आगजनी को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। वहीं, अब ब्रिटेन के मैनचेस्टर के सैलफोर्ड में भी दंगा भड़क गया है। करीब 60 नकाबपोश युवकों ने सैलफोर्ड की सड़कों पर आतंक मचा दिया है। नकाबपोश युवकों ने एक कार में आग लगा दी है और कई कारों को नुकसान पहुंचाया है। युवकों की ओर से पुलिस पर भी हमला किया है जिस कारण इलाके में गंभीर अव्यवस्था फैल गई है।
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सैलफोर्ड में गंभीर अव्यवस्था की चेतावनी जारी की गई है। नकाबपोश युवकों के ग्रुप ने सड़क को भी अवरुद्ध कर दिया है। पुलिस पर हमला करने के संदेह में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, करीब 60 युवक सड़क पर घूम रहे हैं और तबाही मचा रहे हैं।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "सैलफोर्ड में लोअर ब्रॉटन रोड पर अधिकारी फिलहाल गंभीर अव्यवस्था से निपट रहे हैं। इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम इसका जवाब देंगे। पुलिस अधिकारी पर हमला करने के संदेह में एक गिरफ्तारी की गई है। हमारे एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।"
वीडियो हो रहे हैं वायरल
दरअसल, ये पूरी घटना मैनचेस्टर के सैलफोर्ड में लोअर ब्रॉटन रोड पर हुई है। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई हैरान कर देने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो में नकाबपोश युवक सड़कों पर हुड़दंग करते हुए देखे जा रहे हैं। प्रशासन ने इन युवकों को तितर-बितर करने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रिया के एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी, 7 छात्रों समेत 8 लोगों की मौत; कई घायल
हीथ्रो एयरपोर्ट पर अप्रवासी शख्स ने जमकर किया हंगामा, रनवे पर लगाई दौड़; देखें VIDEO