Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के आवास में लगी आग, एक संदिग्ध गिरफ्तार

ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के आवास में लगी आग, एक संदिग्ध गिरफ्तार

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के निजी आवास में आग लगने के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सोमवार को कीर स्टार्मर के निजी आवास में आग लग गई थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 13, 2025 14:37 IST, Updated : May 13, 2025 14:37 IST
स्टार्मर के आवास में लगी आग।
Image Source : AP स्टार्मर के आवास में लगी आग।

लंदन: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के आवास में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि यह आग उनके निजी आवास में लगी है। कीर स्टार्मर इस आवास में प्रधानमंत्री बनने से पहले रहते थे। ब्रिटेन का पीएम चुने जाने के बाद से वह आधिकारिक आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में रह रहे हैं। वहीं इस मामले में ब्रिटेन की पुलिस ने आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 21 साल बताई जा रही है, जिसे मंगलवार सुबह को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

निजी आवास में नहीं रहते हैं स्टार्मर

दरअसल, ब्रिटिश पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सोमवार को लंदन स्थिति ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के निजी आवास में आग लग गई थी। गनीमत रही कि इस आवास में पीएम स्टार्मर मौजूद नहीं थे। जुलाई में प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही स्टार्मर प्रधानमंत्री के आधिकारिक डाउनिंग स्ट्रीट निवास में रह रहे हैं। उन्होंने केंटिश टाउन पड़ोस में अपने परिवार के घर को किराए पर दे दिया है। वहीं आग लगने की घटना को लेकर लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि रात 1 बजे के बाद “छोटी सी आग” लगने पर अग्निशामकों को बुलाया गया था। फायर ब्रिगेड ने बताया कि आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। 

जांच में जुटी पुलिस

वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने कहा कि घटनास्थल पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकारियों ने “संपत्ति के प्रवेश द्वार” को नुकसान पहुंचाया, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ। पुलिस बल ने कहा, “आग की जांच की जा रही है और पूछताछ जारी रहने तक घेराबंदी की गई है।” सोमवार को घर के बाहर पुलिस टेप की एक घेराबंदी दिखाई दी। स्टारमर के प्रवक्ता डेव पेरेस ने कहा, "प्रधानमंत्री आपातकालीन सेवाओं को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हैं।" उन्होंने कहा कि आग "एक लाइव जांच का विषय है, इसलिए मैं इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में 3 पर्वतारोहियों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

पाकिस्तान में कहां है किराना हिल्स, जानिए इसे क्यों कहते हैं एरिया 51?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement