Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में 3 पर्वतारोहियों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में 3 पर्वतारोहियों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

अमेरिका के नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में 3 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पर्वतारोही पहाड़ से नीचे उतर रहे थे।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 13, 2025 14:20 IST, Updated : May 13, 2025 14:20 IST
अमेरिका नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क का क्षेत्र
Image Source : AP अमेरिका नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क का क्षेत्र

नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क: अमेरिका के वाशिंगटन स्थित नॉर्थ कैस्केड्स नेशनल पार्क में सिएटल के तीन पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। ओकानोगन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रविवार सुबह माजामा से लगभग 26 किलोमीटर दूर हादसे की सूचना मिली। हादसा एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ था जहां बचाव दल पहुंचने में कामयाब रहा। यह क्षेत्र पर्वतारोहियों के बीच खासा लोकप्रिय है। 

उतरते समय हुआ हादसा

शेरिफ कार्यालय की सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि नॉर्थ अर्ली विंटर्स स्पायर के क्षेत्र में रेंटन के चार पर्वतारोहियों के साथ उतरते समय हादसा हुआ था। तीन पर्वतारोहियों की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी उम्र 36, 47 और 63 वर्ष थी। हेलिकॉप्टर बचाव दल ने पहाड़ी इलाके से शवों को निकालने में मदद की। पोस्ट में कहा गया है कि संभव है कि उतरने के दौरान एंकर टूट गया जिस वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच जारी है।

फोन कर मांगी मदद

ओकानोगन काउंटी के अंडरशेरिफ डेविड यार्नेल ने समाचार पत्र ‘सिएटल टाइम्स’ को बताया कि गिरने के कारण अंदरुनी और सिर में चोट लगने से एक पर्वतारोही घायल हो गया, लेकिन वह किसी तरह अपनी कार तक पहुंचा और टेलीफोन बूथ से फोन कर मदद मांगी। इसके बाद  घायल पर्वतारोही को सिएटल के हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में कहां है किराना हिल्स, जानिए इसे क्यों कहते हैं एरिया 51?

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement