Sun In Astrology: सूर्य ग्रह को ज्योतिष में राजा का दर्जा प्राप्त है। कुंडली में इसकी स्थिति का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। अगर सूर्य ग्रह कुंडली में शुभ स्थिति में हो तो आत्मविश्वास बढ़ाता है और करियर के क्षेत्र में भी आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। वहीं अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति शुभ न हो तो जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि कुंडली के किन भावों में सूर्य का बैठना बेहद शुभ माना जाता है।
कुंडली के 10वें भाव में सूर्य
सूर्य ग्रह का 10वें भाव में बैठना सबसे शुभ माना गया है। इस भाव में सूर्य को दिशा बल प्राप्त होता है। ज्योतिष में दसवां भाव करियर या कर्म का कारक है ऐसे में यहां बैठा सूर्य व्यक्ति को राजा बना सकता है। 10वें भाव में यदि सूर्य उच्च राशि, मित्र राशि या फिर स्वराशि में हो तो समझ लीजिए करियर से जुड़ी दिक्कतों का सामना आपको जीवन में बहुत कम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उच्च पदों की प्राप्ति भी आपको होगी। आप आत्मविश्वास से भरे होंगे और पारिवारिक जीवन में भी समरसता रहेगी।
कुंडली के 9वें भाव में सूर्य
कुंडली के नवम भाव में बैठकर भी सूर्य आपको अच्छे परिणाम प्रदान करता है। इस भाव में सूर्य के बैठने से व्यक्ति को शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धि मिलती है। इसके साथ ही आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से भी ऐसा व्यक्ति सक्रिय होगा। पिता का भरपूर सहयोग व्यक्ति को जीवन में मिल सकता है। ऐसे लोग समाज में अपना अलग नाम बना सकते हैं। ऐसे लोग अनुशासनप्रिय और सफल माने जाते हैं।
कुंडली के 11वें भाव में सूर्य
कुंडली का एकादश भाव लाभ का कारक होता है। ऐसे में सूर्य का इस भाव में बैठना व्यक्ति को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। ऐसा व्यक्ति कम प्रयासों में भी सफल हो सकता है। अच्छा कारोबारी ऐसा व्यक्ति बन सकता है। ऐसे लोगों के जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती और ऐसे लोगों को योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति भी होती है।
इन भावों में भी सूर्य शुभ
कुंडली के 12वें भाव को भले ही शुभ नहीं माना जाता लेकिन यहां सूर्य का बैठना आपको शुभ फल प्रदान कर सकता है। 12वें भाव में सूर्य के होने से आपको मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे लोग सरकारी क्षेत्रों में भी नाम कमा सकते हैं। साथ ही विदेशी कारोबार से भी इनको लाभ मिलता है। कुंडली के चतुर्थ भाव में भी सूर्य का बैठना शुभ माना गया है। इस भाव में सूर्य के होने से व्यक्ति को अपना वाहन, घर आदि अवश्य मिलता है। हालांकि ऐसे लोगों को शत्रुओं से बचकर रहना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें: