Russia Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर शक्तिशाली ग्लाइड बम और ड्रोन से हमला किया है। हमले के दौरान एक अस्पताल को निशाना बनाया गया है। रूस की ओर से किए गए इस हमले में 7 लोग घायल हो गए है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस हमले के बारे में जानकारी दी है। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाशिंगटन जाने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से और अधिक सैन्य मदद मांगने की तैयारी कर रहे हैं।
'ऊर्जा प्रतिष्ठान थे निशाना'
क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में खारकीव पर हुए हमले में शहर का मुख्य अस्पताल प्रभावित हुआ, जिससे 50 मरीजों को बाहर निकालना पड़ा। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि हमले का मुख्य लक्ष्य ऊर्जा प्रतिष्ठान थे। हालांकि, उन्होंने हमलों का ब्योरा नहीं दिया। जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, ‘‘हर दिन, हर रात, रूस बिजली संयंत्रों, बिजली लाइनों और हमारी (प्राकृतिक) गैस सुविधाओं पर हमला करता है।’’

जेलेंस्की ने मांगी दुनिया से मदद
यूक्रेनी नेता ने विभिन्न देशों से आग्रह किया कि वो रूस के लंबी दूरी के हमलों को रोकने में मदद करें और इसके लिए यूक्रेन को अधिक वायु रक्षा प्रणालियां उपलब्ध कराएं। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हम अमेरिका और यूरोप, G7 तथा उन सभी साझेदारों की कार्रवाई पर भरोसा कर रहे हैं, जिनके पास ये प्रणालियां हैं और जो हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए इन्हें उपलब्ध करा सकते हैं। दुनिया को मॉस्को को वास्तविक वार्ता के लिए मेज पर बैठने के लिए मजबूर करना होगा।’’
यूक्रेन की मदद में आई गिरावट
इस बीच यूक्रेन को विदेशी सैन्य सहायता के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि इसमें भारी गिरावट आई है। यूक्रेन को मिलने वाली सहायता पर नजर रखने वाले जर्मनी के कील इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को बताया कि जुलाई और अगस्त में सैन्य सहायता में वर्ष की पहली छमाही की तुलना में 43 प्रतिशत की गिरावट आई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति शुक्रवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मिलने वाले हैं। ट्रंप ने मॉस्को को चेतावनी दी है कि वह यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भेज सकते हैं। एपी
यह भी पढ़ें:
ट्रंप देखते रह गए सपना और 'ड्रैगन' ने मारी बाजी, चीन ने बनाया Planet-Wide Defence Systemगाजा में सीजफायर लागू होने के बाद इजरायली सेना ने की फायरिंग, किसने किया समझौते का उल्लंघन