Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. G7 में इस बार बेहद अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

G7 में इस बार बेहद अलग अंदाज में मिले पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच अब से कुछ देर पहले अपुलिया में औपचारिक मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सबसे खास रही। पीएम मोदी मेलोनी के आमंत्रण पर जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: June 14, 2024 18:37 IST
इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को नमस्ते करते पीएम मोदी। - India TV Hindi
Image Source : PTI इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को नमस्ते करते पीएम मोदी।

अपुलिया (इटली): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच अब से कुछ देर पहले अपुलिया में मुलाकात हुई। यह मुलाकात बेहद खास रही। पीएम मोदी ने इस बार भारत की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार जॉर्जिया मेलोनी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इसके बाद इटली की पीएम ने भी उसी अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया। रिकॉर्ड तीसरी बार पीएम बनने के बाद मेलोनी और मोदी की यह पहली मुलाकात है। दोनों नेता G7 से इतर द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं। 

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी के ही निमंत्रण पर पीएम मोदी इटली में चल रहे 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।  पीएम मोदी G7 की बैठक में शामिल होने के बाद सम्मेलन से इतर इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘पिछले साल पीएम मेलोनी की भारत की दो यात्राओं ने हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को गति और गहराई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

भारत-इटली के हैं मजबूत संबंध 

भारत और इटली दोनों लोकतांत्रिक देश हैं और दोनों के बीच घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश कानून के शासन, मानवाधिकारों के सम्मान और समावेशी विकास के माध्यम से आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों ने पिछले साल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2021 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली का दौरा किया। इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मार्च 2023 में राजकीय यात्रा पर भारत का दौरा किया।  मेलोनी G20 शिखर सम्मेलन के लिए भी भारत भी आईं थी।

भारत-इटली इन क्षेत्रों में करते हैं आपसी सहयोग

भारत और इटली रक्षा, ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई मुद्दों पर साथ मिलकर काम करते हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक भी बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले  G20 से संबंधित बैठकों के लिए इटली के कई मंत्रियों ने 2023 में भारत का दौरा किया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, वित्त, कृषि, शिक्षा समेत संस्कृति जैसे विषयों पर बात हुई थी। इतालवी सीनेट और चैंबर ऑफ डेप्युटीज के स्पीकर और अध्यक्ष ने पिछले साल G20 की बैठक में भी भाग लिया था। 

यह भी पढ़ें

G7 शिखर सम्मेलन से इतर इटली में पीएम मोदी ने मैक्रों, ऋषि सुनक और जेलेंस्की के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

 

 

नए मुकाम पर पहुंचेगी भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी, G7 में मोदी-मैक्रों वार्ता ने लिखा दोस्ती का अटूट अध्याय
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement