Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. खुद जंग की आग में झुलस रहे यूक्रेन ने जताई भारत-पाक तनाव पर चिंता, दी शांति की सलाह

खुद जंग की आग में झुलस रहे यूक्रेन ने जताई भारत-पाक तनाव पर चिंता, दी शांति की सलाह

बीते 3 साल से खुद जंग की आग में झुलस रहे यूक्रेन ने अब भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताई है। यूक्रेन ने दोनों देशों से शांति की अपील की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 08, 2025 06:36 am IST, Updated : May 08, 2025 06:59 am IST
यूक्रेन ने की शांति की अपील।- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI यूक्रेन ने की शांति की अपील।

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इस वक्त कई देशों के बीच सैन्य तनाव चरम पर हैं। भारत ने भी पहलगाम आतंकी हमले और लोगों की बर्बर तरीके से हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में मिसाइल स्ट्राइक की है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दुनियाभर के देश दोनों देशों से तनाव कम करने और शांति की अपील कर रहे हैं। खुद 3 साल से जंग की आग में झुलस रहे यूक्रेन ने भी भारत से ऐसी ही अपील की है।

क्या बोला यूक्रेन?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा- "हम दोनों पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हैं। ऐसी किसी भी चीज से बचना महत्वपूर्ण है जो कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को और खराब करे। सभी विवादास्पद मुद्दों के कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देना चाहिए।"

तनाव को तुरंत कम करने की वकालत

यूक्रेन क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के उद्देश्य से सभी उपायों का सक्रिय रूप से समर्थन करता है और तनाव को तुरंत कम करने की वकालत करता है। हम आगे के घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखेंगे और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय पहलों और प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेंगे।"

डोनाल्ड ट्रंप ने भी जारी किया बयान

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- "ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध' पर एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। वे एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसा वाला व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं। दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं। और अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मैं ज़रूर करूंगा।"

ये भी पढे़ें- पाकिस्तान के मंत्री अताउल्ला को पाक में आतंकी शिविर होने से इनकार करने पर ब्रिटिश एंकर ने लताड़ा, देखें VIDEO

Operation Sindoor: भारत के बदले हुए तेवर देख ब्रिटेन के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, संयम बरतने का किया आग्रह


Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement