Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ईरान के बहादुर' लोगों को दिया संदेश, जानें क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया ईरान में हो रहे प्रदर्शनों को पूरी दुनिया देख रही है, साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों के ‘जनसंहार’ के खिलाफ चेतावनी दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 12, 2020 13:53 IST
Donald Trump, Donald Trump Tweets, Trump Tweets, Iranian protesters, Iran protests- India TV Hindi
Donald Trump tweets in English and Farsi that he stands by the long-suffering people of Iran | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया ईरान में हो रहे प्रदर्शनों को पूरी दुनिया देख रही है, साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों के ‘जनसंहार’ के खिलाफ चेतावनी दी है। दरअसल, ईरान ने लोग उस वक्त सड़कों पर उतर आए जब ईरान ने स्वीकार किया कि यूक्रेन का विमान उसने गलती से गिरा दिया है। इस भयावह हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए थे। ट्रंप ने अंग्रेजी और फारसी में ट्वीट किया कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ हैं और प्रदर्शनों पर नजर रख रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम आपके साथ हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘ईरान के बहादुर, लंबे वक्त से पीड़ित लोगों के लिए: राष्ट्रपति पद पर आने के बाद से ही मैं आपके साथ हूं और हमारा प्रशासन आपके साथ है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर फिर जनसंहार नहीं हो सकता और न ही इंटरनेट बंद हो सकता है। पूरा विश्व देख रहा है। हम आपके प्रदर्शनों पर करीब से नजर बनाएं हैं और आपके साहस से प्रेरित हैं।’


ब्रिटिश राजदूत को ईरान ने हिरासत में लिया, छोड़ा
इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था। राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था। राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, ‘बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है।’

ब्रिटिश मंत्री ने दी ईरान को चेतावनी
मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह ‘दोराहे पर खड़ा है’ और उसे ‘परित्यक्त देश’ का दर्जा या फिर ‘बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम’ में से किसी एक को चुनना होगा। अमेरिका के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि दुर्घटनावश विमान को गिराना ईरान की ‘खतरनाक भूल’ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement