Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति निक्सन ने भारतीय महिलाओं को कहा था दुनिया में सबसे बदसूरत

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हेनरी किसिंजर 3 जून, 1971 को लाखों बंगाली शरणार्थियों को पनाह देने के लिए भारत और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बेहद खफा थे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 04, 2020 22:57 IST
Richard Nixon on India, Richard Nixon Indian Women, Richard Nixon, Richard Nixon on Tape- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE अमेरिकी NSA हेनरी किसिंचर और राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने बंगाली विद्रोह के शरणार्थी प्रवाह के लिए इंदिरा गांधी को दोषी माना था। 

न्यूयॉर्क: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हेनरी किसिंजर 3 जून, 1971 को लाखों बंगाली शरणार्थियों को पनाह देने के लिए भारत और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बेहद खफा थे। उस समय हेनरी और अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने बंगाली विद्रोह के शरणार्थी प्रवाह के लिए इंदिरा को दोषी माना। किसिंजर ने उनके बारे में कहा, ‘वे मैला ढोने वाले लोग हैं।’ किसिंजर के लिए कहा जाता है कि वह पाकिस्तान को काफी चाहते थे। एक बार 10 अगस्त 1971 को पाकिस्तान में चल रही उठा-पटक और बंगाली शरणार्थियों के मुद्दे पर निक्सन के साथ चर्चा के दौरान किसिंजर ने कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तानी ठीक लोग हैं, लेकिन उनकी मानसिक संरचना असभ्य (आदिम) है।’

भारत में अमेरिका के राजदूत को कहा था ‘बास्टर्ड’

17 जून, 1971 को निक्सन और किसिंजर ने इंदिरा गांधी के साथ एक हारी लड़ाई के तौर पर भारतीय महिलाओं के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रिंसटन प्रोफेसर ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस और लेखक गैरी जे. बास द्वारा रिपोर्ट की गई टेप से पता चला है कि भारतीय महिलाओं के लिए बेहद ही घृणित शब्द का इस्तेमाल किया गया था। टेप में बास बताते हैं कि भारत में राजदूत केनेथ बी. कीटिंग को 'बास्टर्ड' के रूप में संदर्भित किया गया। यह समझा जा सकता है कि किसिंजर भारत के बारे में अच्छी राय नहीं रखते थे।

किसिंजर ने भारतीयों को कहा था चापलूस
किसिंजर ने निक्सन से कहा था कि भारतीय लोग बड़े ही चापलूस किस्म के होते हैं और वे चाटुकारिता में मास्टर होते हैं। उन्होंने इसका कारण भी गिनवाते हुए कहा कि यही वजह है कि भारतीय बुरे वक्त में भी 600 वर्षो तक जीवित बचे रहे। किसिंजर ने आगे कहा, ‘वह अधिकतर 'सेक्सलेस' है और इन लोगों में कुछ नहीं है। मेरा मतलब है, लोग कहते हैं, काले अफ्रीकियों के बारे में क्या? अच्छा, आप कुछ देख सकते हैं, जैसे उत्साह। मेरा मतलब है कि उनमें एक छोटे से जानवर की तरह आकर्षण है। मगर हे भगवान., वो भारतीय, वो दयनीय हैं।’

भारतीय महिलाओं के बारे में निक्सन ने कही थी ये बातें
4 नवंबर, 1971 को इंदिरा गांधी के साथ एक व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन से एक निजी ब्रेक के दौरान निक्सन ने किसिंजर से भारतीयों के प्रति उनके यौन घृणा का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘टू मी, दे टर्न मी ऑफ।’ यानी निक्सन का कहना था कि भारतीयों में यौन इच्छाओं की कमी होती है। निक्सन यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने किसिंजर से पूछा कि मुझे बताओ कि वे दूसरे व्यक्ति को इसके लिए कैसे राजी करते होंगे। जून 1971 में निक्सन, किसिंजर और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ एच. आर. हेडलमैन के बीच बातचीत में भी भारतीयों के प्रति निक्सन की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा, ‘निसंदेह दुनिया में सबसे बदसूरत महिलाएं भारतीय महिलाएं हैं।’ (IANS)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement