Monday, May 13, 2024
Advertisement

डोकलाम पर भारत के साथ है अमेरिका? जानें, ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से ऐसा बयान आया है, जिससे लगता है कि इस मुद्दे पर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 27, 2017 14:21 IST
Representative Image | AP Photo- India TV Hindi
Representative Image | AP Photo

वॉशिंगटन: डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से आमने-सामने है। इस दौरान भारत-चीन सीमा पर दोनों तरफ की सेनाओं के बीच मामूली झड़पें भी हुई हैं। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से ऐसा बयान आया है, जिससे लगता है कि इस मुद्दे पर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। दरअसल ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि डोकलाम में चल रहे गतिरोध को लेकर भारत और चीन बातचीत कर एक शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकते हैं। साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा है कि अमेरिका चाहता है कि इस ट्राई-जंक्शन प्वॉइन्ट पर पहले की तरह यथास्थिति बहाल हो जाए।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका दोनों एशियाई दिग्गजों के बीच बढ़ते तनाव के बीच संप्रभुता के मुद्दे और अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने को लेकर चिंतित है। अधिकारी ने कहा, ‘हम (डोकलाम) स्थिति पर बहुत सावधानी से नजर रख रहे हैं। हम चिंतित हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस मुद्दे का बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकाल सकते हैं। हम पहले की तरह यथास्थिति बहाल करने के पक्षधर हैं।’ नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने कहा हम भूटान की संप्रभुता के मुद्दे को लेकर भी चिंतित हैं। सीधे तौर पर कहें तो हम संप्रभुता के मुद्दे और अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने को लेकर चिंतित हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन के अधिकारियों और सरकारी मीडिया के स्वर में पिछले कुछ माह में बेहद तल्खी आई है। नई दिल्ली ने बीजिंग के खिलाफ परिपक्व और मजबूत रुख अपनाया है। समझा जाता है कि इस मुद्दे पर नई दिल्ली वॉशिंगटन तक नहीं पहुंची है। बहरहाल, एक करीबी मित्र के तौर पर अमेरिका स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत और चीन बातचीत के जरिए एक समाधान निकाल सकते हैं ताकि इलाके में शांति लौट सके। हम स्थिति पर बहुत ही सावधानी से नजर रख रहे हैं और हम इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर मदद की अपेक्षा की जाती है तो हम मदद के लिए तैयार हैं। लेकिन फिलहाल हम स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए हैं।’

एक सवाल के जवाब में वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया के भारत की ओर से न तो कोई अनुरोध किया गया है और न ही अमेरिका की ओर से ऐसा कोई इरादा है। अधिकारी ने पूछा गया किस तरह की मदद आपका कहना है कि मदद के लिए तैयार? इस पर अधिकारी ने कहा, ‘यह आवश्यक है या नहीं, इस बारे में भारत और चीन को तय करना है। मेरे विचार से अमेरिका स्थिति पर बेहद करीब से और सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका इसे भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय मुद्दे के तौर पर देखता है लेकिन हम निश्चित रूप से क्षेत्र में शांतिपूर्ण रिश्ते देखना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा ‘इसलिए यदि अमेरिका इस स्थिति में कुछ भी मदद कर सकता है तो हम इसके लिए तैयार हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement