Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुरू किया वीजा आवेदन केंद्र, यात्रियों और प्रवासियों को मिलेगी मदद

सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुरू किया वीजा आवेदन केंद्र, यात्रियों और प्रवासियों को मिलेगी मदद

अमेरिका में सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल और भारत के महावाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से भारतीय वीजा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किया है। अब ऐसे में यात्रियों और भारतीय प्रवासियों को बेहतर सेवा मिल सकेगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 13, 2024 14:09 IST, Updated : Jul 13, 2024 14:09 IST
Indian consulate in Seattle - India TV Hindi
Image Source : PTI Indian consulate in Seattle

ह्यूस्टन: अमेरिका के सिएटल में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को वीजा आवेदन केंद्र का उद्घाटन किया। सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल, पोर्ट कमिश्नर सैम चो सहित स्थानीय नेता इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। मेयर हैरेल ने आवेदकों को भारतीय पासपोर्ट और वीजा प्रदान किया, जो समुदाय के लिए एक खास पल था। सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल ने वहां रह रहे भारतीयों की तारीफ की, साथ ही भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को समृद्ध बनाने में उनके योगदान की सराहना की। 

बेलेव्यू में शुरू हुआ ‘ड्रॉप-ऑफ’ प्रतिष्ठान

सिएटल के अलावा बेलेव्यू में भी एक ‘ड्रॉप-ऑफ’ प्रतिष्ठान प्रारंभ किया है ताकि पूर्वी क्षेत्र के लोगों को वीजा और पासपोर्ट संबंधी सुविधाएं आसानी से मिल सकें। सिएटल और बेलेव्यू भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) का संचालन ‘वीएफएस ग्लोबल’ कर रहा है,यह विदेश मंत्रालय का ‘आउटसोर्स्ड’ वीजा सेवा साझेदार है। यह केंद्र भारतीय नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने और इससे संबंधित अन्य समस्याओं से निपटने में मदद के लिए स्थापित किए गए हैं। 

बेहतर सेवा देने में मिलेगी मदद

सिएटल में भारत के महावाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता ने कहा, "सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना प्रशांत उत्तर-पश्चिमी राज्यों के साथ संबंधों को गहरा करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।" सिएटल और बेलेव्यू में नया केंद्र भारत में वीजा और कांसुलर सेवाओं की बढ़ती मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।" उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि वीजा आवेदन केंद्र वीजा आवेदन प्रक्रिया को और भी अधिक सुचारू बनाएंगे जिससे यात्रियों और भारतीय प्रवासियों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी।" (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

...जब माइक्रोफोन पर फुसफुसाते हुए बोले बाइडेन 'ऐसा नहीं होने वाला', जानिए क्या था मामला

इमरान खान के हक में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब संसद में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी PTI; समझें कैसे

Israel Hamas War: गाजा में मारे गए 70 से अधिक फलस्तीनी, हमास ने इजराइल पर लगाया नरसंहार का आरोप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement