Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारत की ओर से किए गए इस हमले के बाद पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 07, 2025 13:04 IST, Updated : May 07, 2025 13:12 IST
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया
Image Source : AP भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया

न्यूयॉर्क: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया है। भारत ने इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया है। भारत की ओर से की गई इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन ने बुधवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों को संघर्ष वाले क्षेत्र छोड़ने की सलाह दी गई है। अमेरिकी मिशन ने कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।

जारी की गई सुरक्षा चेतावनी

‘सैन्य गतिविधि और बंद हवाई क्षेत्र’ शीर्षक वाली सुरक्षा चेतावनी में कहा गया है, ‘‘हमें भारत की ओर से पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्ट के बारे में पता है। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करें।’’ 

'पहचान पत्र साथ रखें'

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी कि वो किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए। सुरक्षा योजना की समीक्षा करें, खामोशी से रहें, आसपास के वातावरण से अवगत रहें, पहचान पत्र साथ रखें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

पाकिस्तान में अखबार पढ़ते हुए लोग

Image Source : AP
पाकिस्तान में अखबार पढ़ते हुए लोग

अमेरिका ने पहले भी जारी की थी ट्रैवल एडवाइजरी

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने मार्च में ‘आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण’ पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। एडवाइजरी में कहा गया था, ‘‘आतंकवाद के कारण बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा ना करें।’’ ट्रैवल एडवाइजरी जारी होने के कुछ दिन बाद ही बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें:

'4 ड्रोन आए और मारकर चले गए, पूरी रात खौफ में गुजरी', भारतीय सेना के एक्शन के बाद क्या बोले चश्मदीद

चीन द्वारा बनाया गया लड़ाकू विमान JF-17, जिसपर पाकिस्तान को है घमंड, क्या है उसकी औकात?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement