Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'अमेरिका में लंबा खिंच सकता है शटडाउन', बिगड़ते हालातों के बीच जानें किसने दी ये चेतावनी

'अमेरिका में लंबा खिंच सकता है शटडाउन', बिगड़ते हालातों के बीच जानें किसने दी ये चेतावनी

अमेरिका में शटडाउन की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। अब इस चिंता को रिपब्लिकन पार्टी से स्पीकर माइक जॉनसन ने अपने बयान से और बढ़ा दिया है। चलिए जानते हैं कि जॉनसन ने कहा क्या है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 14, 2025 02:09 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 02:09 pm IST
America Shutdown- India TV Hindi
Image Source : AP America Shutdown

America Shutdown: अमेरिका में पिछले 2 सप्ताह से शटडाउन जारी है। शटडाउन के बीच रिपब्लिकन पार्टी से स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि संघीय सरकार का शटडाउन (सरकारी वित्तपोषण रुकने से कामकाज ठप होना) अब तक का सबसे लंबा शटडाउन हो सकता है। जॉनसन ने कहा कि जब तक डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित अपनी मांगों को नहीं छोड़ते और इसे (वित्त पोषण) दोबारा शुरू नहीं करते, तब तक वह उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे। 

शटडाउन में क्या हो रहा है?

शटडाउन के 13वें दिन ‘कैपिटल’ (अमेरिकी संसद भवन परिसर) में स्पीकर ने कहा कि उन्हें ट्रंप प्रशासन की ओर से बर्खास्त किए जा रहे हजारों संघीय कर्मचारियों के विवरण की जानकारी नहीं है। यह एक बेहद असामान्य सामूहिक छंटनी है जिसे व्यापक रूप से सरकार के दायरे को सीमित करने के लिए शटडाउन का लाभ उठाने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सख्त कटौतियों की चेतावनी दी है। वहीं, कर्मचारी संघ मुकदमा कर रहे हैं। 

Republican House Speaker Mike Johnson

Image Source : AP
Republican House Speaker Mike Johnson

शटडाउन की वजह से बिगड़ रहे हालात

जॉनसन ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं।’’ शटडाउन पर कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा जिसके कारण इसके लंबे समय तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। सरकारी वित्तपोषण रुकने से हुए शटडाउन के कारण नियमित सरकारी कामकाज ठप पड़ गया है। संग्रहालय और अन्य ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं और हवाई अड्डों पर उड़ानों में व्यवधान के कारण अफरातफरी मच गई है। शटडाउन को लेकर अर्थव्यवस्था में और अनिश्चितता पैदा हो गई है। 

कब शुरू हुआ था शटडाउन? 

माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हफ्ते सैन्य कर्मियों का वेतन सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि तटरक्षक बल को भी वेतन मिल रहा है। यह शटडाउन एक अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मांग करते हुए कहा कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल किया जाए। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की वजह से दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए प्रतिबंध? चीन ने दी सफाई

नेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z के प्रदर्शन से हिल गई सरकार, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement