Friday, April 19, 2024
Advertisement

Road Accident in America: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, 21 वाहनों के टकराने से इतने लोगों की हुई मौत

Road Accident in America: मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया कि प्राधिकारियों को लगता है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam
Updated on: July 16, 2022 16:09 IST
Road Accident in America- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Road Accident in America

Highlights

  • अमेरिका में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
  • आंधी के चलते आपस में 21 वाहन टकराए
  • 'धूल भरी आंधी से दृश्यता शून्य हो गई थी'

Road Accident in America: अमेरिका से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। अमेरिका में मोंटाना प्रांत के इंटरस्टेट 90 पर शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण 21 वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई। मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया कि प्राधिकारियों को लगता है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलने के कारण धूल भरी आंधी से दृश्यता शून्य हो गई थी।" 

बहरहाल, राजमार्ग गश्ती दल ने हताहतों की संख्या अभी नहीं बतायी है, लेकिन नेल्सन ने बताया कि मदद के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस बुलाई गई। गर्वनर ग्रेग गियाफोर्ते ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हार्डिन के समीप बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरों से बहुत दुखी हूं। कृपया मेरे साथ पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ कीजिए। हम प्रथम बचावकर्ताओं की उनकी सेवा के लिए आभारी हैं।" यह हादसा हार्डिन से पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में हुआ। 'द बिलिंग गजट' की वीडियो में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रेलर और कारों को राजमार्ग पर आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है। 

सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डा टर्मिनल खाली कराया गया

वहीं, एक अन्य खबर में अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार रात खाली करा लिया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी रात करीब आठ बजकर 15 मिनट पर मिली और वहां एक संदिग्ध वस्तु भी बरामद हुई। 

हवाईअड्डे पर जांचकर्ताओं ने इस सामान को संभावित रूप से आग लगाने वाला उपकरण बताया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत लिया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement