Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका में दो सांसदों को घर में घुसकर मारी गोली, एक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका के मिनेसोटा में दो सांसदों की उनके घर में गोली मार दी गई है। गवर्नर ने इसे लक्षित हमला बताया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 14, 2025 20:25 IST, Updated : Jun 14, 2025 22:56 IST
सीनेटर जॉन हॉफमैन और राज्य प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को मारी गई गोली।
Image Source : FILE सीनेटर जॉन हॉफमैन और राज्य प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को मारी गई गोली।

ब्रुकलिन: अमेरिका के मिनेसोटा में दो सांसदों की उनके घर में गोली मार दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मिनेसोटा के दो सांसदों को उनके घरों में गोली मारी गई, जिसे गवर्नर ने लक्षित हमला बताया है। मिनेसोटा प्रांतीय सदन की पूर्व स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की राजनीतिक रूप से प्रेरित गोलीबारी में हत्या कर दी गई। वहीं एक दूसरे जनप्रतिनिधि और उनकी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया गया। यह जानकारी मिनेसोटा गवर्नर टिम वाल्ज ने दी। इन लक्षित हत्याओं के बाद अधिकारी एक संदिग्ध की सक्रिय रूप से तलाश कर रहे हैं। वाल्ज ने शनिवार को कहा, ‘‘मिनेसोटा और पूरे देश में हम सभी को, सभी प्रकार की राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’’ 

कौन हैं दोनों जनप्रतिनिधि?

घायल जनप्रतिनिधि की पहचान प्रांतीय सीनेटर जॉन हॉफमैन के रूप में की गई है, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं और पहली बार 2012 में निर्वाचित हुए थे। इससे पहले वे एनोका हेन्नेपिन स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जो मिनेसोटा के सबसे बड़े स्कूल जिले का प्रबंधन करता है। हॉफमैन विवाहित हैं और उनकी एक बेटी है। इसके अलावा मृतक हॉर्टमैन प्रांतीय विधानमंडल में शीर्ष सदन डेमोक्रेटिक नेता और पूर्व सदन अध्यक्ष थीं। वह पहली बार 2004 में निर्वाचित हुई थीं। 

संदिग्ध आरोपी की तलाश जारी

आपराधिक जांच ब्यूरो के अधीक्षक ड्रू इवांस ने कहा कि अधिकारी सक्रिय रूप से संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। इवांस ने कहा कि चोटों की गंभीरता का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, लेकिन हॉर्टमैन और उनके पति की मौत गोली लगने से हुई है। सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त बॉब जैकबसन ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बता रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध ने हमारी वर्दी के भरोसे का फायदा उठाया। यह विश्वासघात बहुत परेशान करने वाला है।’’ 

पुलिस अधिकारी बनकर आया था आरोपी

पुलिस प्रमुख मार्क ब्रुले ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध हॉर्टमैन के घर के पीछे से भाग गया। ब्रुले ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति अधिकारी की तरह वर्दी पहने हुए था और एक वाहन चला रहा था जो "बिल्कुल एक एसयूवी स्क्वाड कार जैसा दिख रहा था। वाहन में लाइट, आपातकालीन लाइट लगी थी और वाहन बिल्कुल एक पुलिस वाहन जैसा दिख रहा था।’’ एफबीआई के उप निदेशक डैन बोंगिनियो द्वारा पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, एफबीआई जांच में शामिल हो गई है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement