Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'और खतरनाक हमला होगा...', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को क्यों दे दी ऐसी धमकी?

'और खतरनाक हमला होगा...', डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को क्यों दे दी ऐसी धमकी?

एक तरफ इजरायल ने ईरान पर हमला शुरू कर दिया है तो वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान परमाणु समझौता कर ले वरना उसपर और खतरनाक हमला होगा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 13, 2025 16:12 IST, Updated : Jun 13, 2025 18:33 IST
ट्रंप ने ईरान को दे दी धमकी।
Image Source : INDIA TV ट्रंप ने ईरान को दे दी धमकी।

मध्य पूर्व एशिया में एक बार फिर से युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता में लगातार हो रही देरी के बीच इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर बड़ा हमला किया है। सुबह-सुबह इजरायल ने ईरान के 4 न्यूक्लियर, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इस हमले में ईरान के कई सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है। वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को बड़ी धमकी जारी की है। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी जारी करते हुए परमाणु समझौता करने की अपील की है। ट्रंप ने साथ ही ईरान को ये धमकी भी दी है कि अगर कूटनीतिक वार्ता विफल रही तो ईरान पर हमले और भी बदतर हो जाएंगे। ईरान पर इजरायली हमके बाद ट्रंप ने पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है। ट्रंप ने कहा है कि "अब भी समय है कि इस नरसंहार को रोका जाए, क्योंकि पहले से योजनाबद्ध आगामी हमले और भी भीषण होंगे।"

मैंने ईरान को कई मौके दिए- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए। मैंने उन्हें सबसे कड़े शब्दों में कहा कि बस करो लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंचे हों, वे इसे पूरा नहीं कर पाए। अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सैन्य उपकरण बनाता है, और इजरायल के पास इसका बहुत ज़्यादा भंडार है, और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होगा और वे इसका इस्तेमाल करना जानते हैं। कुछ ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बात की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है। वे सभी अब मर चुके हैं, और यह और भी बदतर होगा! ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जो कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाए। अब और कोई मौत नहीं, कोई और विनाश नहीं, बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। भगवान आप सभी का भला करे!"

इजरायल के हमले में ईरान को भारी नुकसान

आपको बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन का मकसद ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर को निशाना बनाना था। इजरायल ने इस ऑपरेशन में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों को मारा गिराया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के केंद्र पर हमला किया गया है। नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को इजरायल के अस्तित्व के लिए खतरा करार दिया है।

ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन दागे

दूसरी ओर ईरान ने भी इजरायल को चेतावनी दी है कि उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी। ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका और इजराइल दोनों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायली सेना के मुताबिक, ईरान ने हमले के जवाब में 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। हालांकि, इन्हें इजरायल की सीमाओं के बाहर मार गिराया गया।

ये भी पढ़ें- मारा गया Iran के मिसाइल कार्यक्रम का प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादेह, इजरायल के दावे पर जानें ईरान ने क्या कहा

ईरान पर हुए हमलों में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की रही बड़ी भूमिका, जानें किया क्या

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement