Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के इस जिले में बड़ा हादसा, करीब दर्जन भर लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी

बिहार के इस जिले में बड़ा हादसा, करीब दर्जन भर लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी

बिहार के सुपौल जिले में नाव पलटने के कारण बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। करीब दर्जन भर लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलट गई है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सबकुछ।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 24, 2025 06:26 am IST, Updated : Sep 24, 2025 02:25 pm IST
bihar supaul boat drowned- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

बिहार के सुपौल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नदी में नाव पलटने के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नाव पर कुल 11 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने इनमें से 7 लोगों को बचा लिया जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। एक महिला की डूबने से मौत हो गई है। लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।

कैसे हुआ ये हादसा?

सुपौल में हुए इस हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि नाव पर सवार सभी लोग नदी के उस पार मजदूरी कर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। तभी इनकी नाव हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर डूब रही महिलाओं को बचाने की कोशिश की।

एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के बेलापट्टी में हुई है। मंगलवार को शाम में हुए नाव हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। नाव पर कुल 11 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग अब भी लापता हैं जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है। सुपौल जिले में नदी में नाव पलटने के हादसे की खबर सामने आते ही प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया है।

सारण में भी 4 बच्चे डूबे

दूसरी ओर बिहार के सारण जिले में भी मंगलवार को चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के मरीचा ठिकहा गांव में हुई है।  मंगलवार दोपहर सभी बच्चे नहाने के लिए गांव के तलाब में गए थे। नहाते समय वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर सभी डूब गए। पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों तक मेहनत करने के बाद चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की पोल खुली, हर महीने जब्त हो रही 77 हजार लीटर से ज्यादा शराब, पिछले साल का भी रिकॉर्ड टूटा

बिहार में दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े, फेंक-फेंक कर मारी कुर्सियां, मंत्री जी ने मंच से की शांत रहने की अपील-VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement