Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नीतीश कुमार के CM फेस पर बेटे निशांत का मास्टरस्ट्रोक, दे दिया ये बयान

नीतीश कुमार के CM फेस पर बेटे निशांत का मास्टरस्ट्रोक, दे दिया ये बयान

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का मास्टरस्ट्रोक बयान आया है। उन्होंने कहा कि पिताजी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Apr 15, 2025 16:52 IST, Updated : Apr 15, 2025 16:52 IST
नीतीश कुमार के साथ बेटे निशांत
Image Source : FILE PHOTO नीतीश कुमार के साथ बेटे निशांत

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। इस बीच, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का मास्टरस्ट्रोक बयान आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उनके पिताजी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जनता से अपील करता हूं कि एनडीए के नेतृत्व में, पिताजी के नेतृत्व में सरकार बनाएं। अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) अंकल आए थे, उन्होंने भी कहा कि पिताजी ही CM फेस रहेंगे। सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) जी ने भी कहा कि 15-15 साल हम साथ हैं। पिताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ें, जीतें और विकास का काम जारी रखें।"

विपक्ष के आरोपों पर निशांत का पलटवार

विपक्ष की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। इस पर निशांत ने जवाब देते हुए कहा, "क्यों नहीं बनाएगी? अभी अमित शाह अंकल बोलकर गए हैं और सम्राट जी ने भी कहा कि 15 साल से वह हमारे नेता हैं। कोई सवाल ही नहीं उठता।"

स्वास्थ्य पर उठे सवालों को किया खारिज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को निशांत कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "वह 100% ठीक हैं, स्वस्थ हैं। जनता देख रही है, और जनता ही फैसला लेगी। बिहार की जनता से अनुरोध है कि 2010 में जो बहुमत दिया, उससे भी ज्यादा बहुमत इस बार दें।"

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया

निशांत के इस बयान के बाद जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "नीतीश जी के पुत्र निशांत जो सौम्य, सादगी और सरल स्वभाव के नौजवान हैं, उनकी राजनीतिक टिप्पणी ने ऐसा मास्टरस्ट्रोक दिया है कि विरोधी चारों खाने चित्त हो गए और एनडीए कार्यकर्ता उत्साहित हैं।" उन्होंने आगे कहा, "लक्ष्य तय हुआ है कि 2010 से भी बेहतर स्थिति में एनडीए वापस आए। निशांत सक्रिय राजनीति में आएंगे या नहीं, यह वक्त बताएगा, लेकिन उनके मास्टरस्ट्रोक ने तेजस्वी यादव को राजनीति के पवेलियन में भेज दिया है।"

ये भी पढ़ें-

VIDEO: डीजे को लेकर बारातियों पर पुलिस ने की कार्रवाई, थाने के बाहर इंतजार करते रहे दूल्हा-दुल्हन

खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया? ऐसा कैसे कह दिया... SC ने बलात्कार मामले में HC को लगाई फटकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement