Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चुनाव से पहले बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी, जल्द चलेंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्या है रूट और स्टॉपेज?

चुनाव से पहले बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी, जल्द चलेंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्या है रूट और स्टॉपेज?

बिहार में जो दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली हैं। उन वंदे भारत ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज सामने आ गए हैं। इसमें से एक ट्रेन राम नगरी अयोध्या भी जाएगी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 29, 2025 09:56 am IST, Updated : Aug 29, 2025 10:04 am IST
बिहार में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही बिहार के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। इनमें से एक ट्रेन पटना से अयोध्या रूट पर चलेगी, जो उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों को श्रीराम की नगरी से जोड़ेगी। दूसरी ट्रेन पटना से सीमांचल क्षेत्र को जोड़ने के लिए शुरू की जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के लोगों का सफर काफी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा।

ये रहेंगे स्टॉपेज

पटना से अयोध्या के बीच चलने वाली यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम होते हुए अयोध्या कैंट स्टेशन तक पहुंचेगी। यह ट्रेन 565 किलोमीटर की दूरी को लगभग 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस

दूसरी वंदे भारत ट्रेन पटना से पूर्णिया के बीच दानापुर तक चलेगी। यह ट्रेन पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से सीधा और तेज संपर्क मिलेगा।

कब से शुरू होगी सेवा?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन ट्रेनों की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेनों का आधिकारिक टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। 

काफी आरामदायक हो जाएगा सफर

दोनों ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं जैसे आरामदायक सीटें, वाई-फाई, डिजिटल डिस्प्ले और साफ-सफाई से लैस होंगी। इससे बिहार के लोगों में खासा खुशी का माहौल है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement