बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही बिहार के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। इनमें से एक ट्रेन पटना से अयोध्या रूट पर चलेगी, जो उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों को श्रीराम की नगरी से जोड़ेगी। दूसरी ट्रेन पटना से सीमांचल क्षेत्र को जोड़ने के लिए शुरू की जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के लोगों का सफर काफी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा।
ये रहेंगे स्टॉपेज
पटना से अयोध्या के बीच चलने वाली यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर, बस्ती और अयोध्या धाम होते हुए अयोध्या कैंट स्टेशन तक पहुंचेगी। यह ट्रेन 565 किलोमीटर की दूरी को लगभग 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस
दूसरी वंदे भारत ट्रेन पटना से पूर्णिया के बीच दानापुर तक चलेगी। यह ट्रेन पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से सीधा और तेज संपर्क मिलेगा।
कब से शुरू होगी सेवा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन ट्रेनों की घोषणा की थी। सूत्रों के अनुसार, इन ट्रेनों का आधिकारिक टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
काफी आरामदायक हो जाएगा सफर
दोनों ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं जैसे आरामदायक सीटें, वाई-फाई, डिजिटल डिस्प्ले और साफ-सफाई से लैस होंगी। इससे बिहार के लोगों में खासा खुशी का माहौल है।