Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Brand Content
  3. अब ‘बादशाह’ शाहरुख खान बने कैंडेरे के ब्रांड एम्बेसडर, अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा ‘कल्याण साम्राज्य’

अब ‘बादशाह’ शाहरुख खान बने कैंडेरे के ब्रांड एम्बेसडर, अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा ‘कल्याण साम्राज्य’

अब जब कैंडेरे और कल्याण दोनों को बॉलीवुड के दो सबसे बड़े नाम मिल चुके हैं, तो कहना गलत नहीं होगा — भारत के गहनों की दुनिया को मिल गया है उसका असली सुपरस्टार ताज।

Edited By: Brand Content
Published : May 22, 2025 13:43 IST, Updated : May 22, 2025 13:45 IST
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन।
Image Source : KALYAN JEWELLERS शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब चमकते हुए नजर आएंगे Candere by Kalyan Jewellers की नई पहचान के रूप में। वहीं दूसरी ओर, कल्याण ज्वेलर्स की विरासत पहले से ही शहंशाह अमिताभ बच्चन संभाले हुए हैं। इस तरह भारत की दो सबसे बड़ी सिनेमाई हस्तियां अब एक ही ब्रांड हाउस के दो मजबूत स्तंभ बन चुकी हैं। Candere, जो कि कल्याण ज्वेलर्स का डिज़ाइन-फॉरवर्ड, डिजिटल-फर्स्ट और युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बना ब्रांड है, अब शाहरुख की स्टार पावर और उनकी अपील से और भी दमदार हो गया है।

ब्रांड के नए कैंपेन में शाहरुख बेहद स्टाइलिश और रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं। यह सिर्फ एक विज्ञापन नहीं, बल्कि एक विचार है — कि अब आभूषण केवल परंपरा की निशानी नहीं, बल्कि एक व्यक्तित्व की पहचान भी हैं। यह एसोसिएशन सिर्फ एक मार्केटिंग मूव नहीं, बल्कि ब्रांड विरासत और सिनेमा इतिहास का मिलन है। एक ओर अनुभव और परंपरा के प्रतीक अमिताभ बच्चन, दूसरी ओर समकालीनता और भावनात्मक कनेक्शन के राजा शाहरुख खान।

दोनों सितारे अब एक ही साम्राज्य के ताज को संभाल रहे हैं — कल्याण का। शहंशाह और बादशाह। एक छत के नीचे। एक विरासत। अब जब कैंडेरे और कल्याण दोनों को बॉलीवुड के दो सबसे बड़े नाम मिल चुके हैं, तो कहना गलत नहीं होगा — भारत के गहनों की दुनिया को मिल गया है उसका असली सुपरस्टार ताज।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Brand Content सेक्‍शन

(डिस्कलेमर: यह एक प्रायोजित आर्किटल है, आर्टिकल में लिखी गई सामग्री की जिम्मेदारी इसे उपलब्ध कराने वाले की है। आर्टिकल की सामग्री को इंडिया टीवी चैनल और indiatv.in सत्यापित नहीं करते।)
Advertisement
Advertisement
Advertisement